logo

श्वेता गुप्ता सचिव जिला प्राधिकरण ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान का मासिक निरीक्षण किया माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेव

श्वेता गुप्ता सचिव जिला प्राधिकरण ने यश दिव्यांग सेवा संस्थान का मासिक निरीक्षण किया

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.06.2022 मंगलवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा यश दिव्यांग सेवा संस्थान एम.आर. होम, रणथम्भौर रोड, सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने निरीक्षण के दौरान यश दिव्यांग संस्थान में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। संस्थान में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए उपस्थित संस्थान के प्रतिनिधि को निर्देश दिये।
साथ ही श्वेता गुप्ता सचिव जिला प्राधिकरण द्वारा भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसोई घर, दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
साथ ही बताया कि हमें दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चाहिए ताकि दिव्यांग बच्चे अपने आप को समाज से अलग न समझे। हमें दिव्यांगजनों का सहयोग करना चाहिए ताकि ये भी आगे चलकर समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके। नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर यश दिव्यांग सेवा संस्थान के प्रोजेक्ट सुपरवाईजर विकास गुर्जर, बृजराज शर्मा प्रिसिंपल तथा नितेश शर्मा विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।

0
14635 views
  
1 shares