logo

बिजली विभाग की गम्भीर लापरवाही बालोतरा बालोतरा ब्लॉक के मेवानगर ग्राम पंचायत में बिजली विभाग की गम्भीर लापरवाही सामने

बिजली विभाग की गम्भीर लापरवाही
बालोतरा
बालोतरा ब्लॉक के मेवानगर ग्राम पंचायत में बिजली विभाग की गम्भीर लापरवाही सामने आई हैं। मेवानगर से नाकोड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर श्री मेघधारु लुम्बनाथ जी धूणा के पास बिजली के तार सड़क से मात्र 10 से 12 फ़ीट की ही ऊँचाई पर हैं। इस सड़क मार्ग से दर्जनों गांवों से लोगों का आवागमन रहता हैं। जिसमें दुपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहन शामिल हैं। बिजली विभाग की यह लापरवाही आने वाले समय में बहुत बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकती हैं। अब सवाल यह हैं कि यदि बिजली तार में करंट नहीं हैं तो ऐसे सड़क पर झूलते हुए क्यों छोड़ा और यदि करंट हैं तो दुर्घटना होने पर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा। पिछले 2 माह से बिजली विभाग के एक्सईएन और जेईएन को सूचना देने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा हैं। यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जान और माल की हानि हो सकती हैं।

6
20431 views