logo

जुपिटर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज नागपुर, महाराष्ट्र के 23 प्रशिक्षु छात्रों ने किया आयुष अनुसंधान संस्थान, हर्बल गार्डन एवं

जुपिटर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज नागपुर, महाराष्ट्र के 23 प्रशिक्षु छात्रों ने किया आयुष अनुसंधान संस्थान, हर्बल गार्डन एवं हरबेरियम जोगिंदर नगर में शैक्षणिक भ्रमण
जोगिंदर नगर।
आज दिनांक 22 जून 2022 को आयुष अनुसंधान संस्थान, हर्बल गार्डन एवं हरबेरियम जोगिंदर नगर जिला मंडी में जुपिटर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज नागपुर, महाराष्ट्र के 23 प्रशिक्षु छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर डॉक्टर सुभाष की अगुवाई में पधारे । भ्रमण के दौरान परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी आर आई आई एस एम उज्जवल दीप शर्मा ने सभी का संस्थान में पधारने पर स्वागत किया तथा सभी को इस संस्थान द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रयोगशाला परिचर तारा वर्मा ने छात्रों को संग्रहालय का भ्रमण करवाया तथा हरबेरियम में रखे गए औषधीय नमूनों को कैसे बनाया व भंडारित किया जाता है के बारे बताया। सहायक वनस्पतिज्ञ महिमा ठाकुर ने सभी छात्रों को उद्यान में उगाए गए औषधीय पौधों से अवगत करवाया तथा इन पौधों के औषधीय गुणों पर विस्तार से बताया । छात्रों के साथ आए शिक्षक ने इस संस्थान में चल रही गतिविधियों की सराहना की और कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के लिए यह संस्थान एक अति महत्वपूर्ण स्थान है।

0
14635 views