logo

अतलु कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में मनाया गया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस माननीय राजस्थान उ

अतलु कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में मनाया गया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.06.2022 को श्री अतुल कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री अतुल कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर ने कार्यकम में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य आमजन को बताया कि 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमिनिटी रखी गई है। शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है। योग शरीर में आंतरिक अंग मजबूत, अस्थमा-मधुमेह-दिल संबंधी बीमारियों का इलाज करता है तथा त्वचा के चमकने, शक्ति और सहनशक्ति को बढाने, एकाग्रता में सुधार, चिता-तनाव व अवसाद पर काबू पाने के लिए मन शांत रखता है।
साथ ही 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित सभी प्रतिभागीगण को योग प्रशिक्षक श्री भानु कुमार त्रिवेदी द्वारा योग के विभिन्न आसन, मुद्राओं आदि का परिचय करवाकर योग करवाया गया तथा योग के विभिन्न आसन, मुद्राओं से शरीर में होने वाले लाभो का परिचय करवाया गया।
इस अवसर पर एस. के. पाराशर न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर, श्री पंकज नरूका न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय सवाई माधोपुर, श्री महेन्द्र कुमार ढाबी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, श्री अशोक सैन मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्रीमति कृष्णा राकेश कांवत अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, श्री जगन्नाथ चौधरी अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।

0
14635 views
  
1 shares