logo

अलीगढ(उप्र) जनपद में सेना में भर्ती के नाम पर संचालित कोचिंग सेंटरों पर चले बुलडोजर । खेल संघ देश की मजबूत सेना एवं

अलीगढ(उप्र)
जनपद में सेना में भर्ती के नाम पर संचालित कोचिंग सेंटरों पर चले बुलडोजर । खेल संघ

देश की मजबूत सेना एवं अनुशासित समाज के लिए सरकार की अग्निपथ योजना देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी । इस योजना के लागू होने से गरीब एवं साधन विहीन ग्रामीण अंचल के युवाओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा । सेना में भर्ती के नाम पर कोचिंग सेंटर की दुकान चलाने वाले लोग इस महत्वपूर्ण योजना से बौखला कर देश के भोले भाले युवाओं को गुमराह कर उन्हें अपनी छोटी सी स्वार्थ सिद्धि के लिए भड़का रहे हैं । उक्त बात जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित जनपद के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए मजहर उल कमर ने कही । उन्होंने आगे कहा कि सेना में भर्ती की दुकानें अधिकांश रूप से तथाकथित स्वार्थी एवं लालची सेना से रिटायर्ड पूर्व सैनिक चला रहे हैं । जो सेना में भर्ती का झूठा प्रलोभन देकर मजदूर गरीब एवं साधन विहीन लोगों से मोटी रकम वसूल रहे हैं । सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से ऐसे लोगों की दुकान बंद हो जाएगी , इसलिए ऐसे सफेदपोश लोग राजनीतिक लोगों से मिलकर पर्दे के पीछे से युवाओं को भड़का रहे हैं । युवाओं को चाहिए कि ऐसे विघटनकारी एवं स्वार्थी लोगों के बहकावे में ऐसा कोई गैर कानूनी कार्य न करें, जिससे देश का एवं स्वयं का नुकसान हो । मज़हर ने आगे कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं की देश ने हमें क्या दिया है , बल्कि महत्वपूर्ण है देश के लिए हमने क्या किया है । बैठक में उपस्थित जनपद के सभी खेल संगठनों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सेना व पुलिस में भर्ती होने वाले अधिकांश युवा किसी ना किसी खेल से जुड़ा होता है इसलिए जनपद के खेल संघो के पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी युवाओं के बीच जाकर उन्हें इस योजना के स्वयं के लाभ एवं देश को लाभ के बारे में जागरूक करेंगे । बैठक में संयुक्त रूप से सभी खेल पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से मांग की की सेना में भर्ती के नाम पर अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया जाए तथा सेना से रिटायर्ड ऐसे सैनिक जो अवैध रूप से सेना में भर्ती की दुकान चला रहे हैं उनकी जांच कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए । बैठक में सर्वसम्मति से हैंडबॉल के जिला सचिव ठाकुर सुधीर कुमार सिंह एवं जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है जो अग्नीपथ योजना के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद की युवाओं को जागरूक करने की योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी ।अंत में बैठक में उपस्थित खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हाथ रखकर खेल के विकास एवं कानून के पालन करने एवं दूसरे को उसके प्रति जागृत करने की शपथ ली ।
बैठक में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव एवं प्रदेश टीम के टीम मैनेजर शमशाद अनुसार आज़मी , जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, बॉडी बिल्डिंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक दीपक शर्मा, बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सोम प्रकाश शर्मा, कराते एसोसिएशन के सचिव राजीव चौहान, बैडमिंटन के प्रशिक्षक विकास चौहान, कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग, खो खो के प्रशिक्षक अवधेश सारस्वत, जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रेम सिंह लोधी, नवीन बिट्टू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

42
14657 views
  
1 shares