logo

प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियां जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र ने लिखी विकास की नई इबारत जोगिन्दर नगर में

प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियां
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र ने लिखी विकास की नई इबारत
जोगिन्दर नगर में बस डिपो, चौंतड़ा में आईपीएच डिवीजन व लडभड़ोल में खुली आईटीआई
जोगिन्दर नगर।
हिमाचल प्रदेश में लगभग साढ़े चार वर्ष पूर्व जय राम ठाकुर के नेतृत्व में नई सरकार बनते ही न केवल पूरे प्रदेश में बल्कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों को गति मिली है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र भी विकास की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ा है तथा गत साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है।
जोगिन्दर नगर में अब तक हुए विकास कार्यों पर नजर दौड़ाएं तो जहां पिछले तीन दशकों से लंबित एचआरटीसी बस डिपो की मांग पूरी हुई है तो वहीं चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का नया मंडलीय कार्यालय भी खुला हैं। मुख्य मंत्री ने इस क्षेत्र के विकास को ओर गति प्रदान करते हुए जहां मकरीड़ी में नई उप-तहसील को स्वीकृत कर कार्यान्वित किया है तो वहीं लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए सरकारी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को स्थापित किया है। लडभड़ोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर 50 बिस्तरों वाला सिविल अस्पताल किया है ताकि इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं घर के समीप ही उपलब्ध हो सके।
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में जहां क्षेत्र की सबसे पुरानी पीएचसी चौंतड़ा का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी किया है तो वहीं गोलवां व पीपली में दो नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुए हैं। लडभड़ोल स्थित सिविल अस्पताल से जुड़े जमीन के मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझा लिया गया है तो वहीं सडक़ की समस्या को भी हल कर दिया है। इसके अलावा जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल के लिये 108 नई एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध हो चुकी है। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्कूली शिक्षा उपलब्ध हो इस दिशा में सरकार ने अटल आदर्श विद्यालय स्थापित करने का भी ऐलान किया है तथा लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत पंजालग में स्कूल निर्माण के लिये जरूरी 25 बीघा जमीन भी लोगों ने सरकार को उपलब्ध करवा दी है।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल की ही बात करें तो चौंतड़ा जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 435 करोड़ रूपये की विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भी प्रधान मंत्री ग्राम सडक़ योजना, नाबार्ड इत्यादि के माध्यम से भी सडक़ों व पुलों पर लगभग 100 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय हो रही है। इसके अलावा क्षेत्र के लिए करोंड़ों रूपयों की पेयजल, सिंचाई परियोजनाओं के साथ-साथ अनेकों सडक़ व पुल परियोजनाओं को भी स्वीकृति मिली है। जिसमें चौंतड़ा क्षेत्र के लिए 77 करोड़ जबकि लडभड़ोल क्षेत्र के लिये 66 करोड़ रुपये की सिंचाई योजनाएं, कोठी पतन में 25 करोड़ रुपये की लागत से नये पुल का निर्माण प्रमुखता से शामिल है। साथ ही लडभड़ोल स्थित पुलिस चौकी का दर्जा बढ़ाकर पुलिस थाना किया है तो वहीं मकरीड़ी में लोक निर्माण विभाग का एक नया उपमंडलीय कार्यालय स्वीकृत किया है। ऐसे में कुल मिलाकर जय राम ठाकुर के नेतृत्व में जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र न केवल विकास की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ा है बल्कि इस क्षेत्र को विकास की दृष्टि से नई दिशा भी मिली है।
क्या कहते हैं विधायक
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि सीएम जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र विकास के नये पायदान हासिल कर रहा है। पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान जहां क्षेत्र को अनेक विकास परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं बल्कि चरणबद्ध तरीके से इन्हे धरातल पर भी उतारा जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भले ही विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी जरूर हुई है लेकिन अब इन विकास परियोजनाओं को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में जहां क्षेत्र के विकास को नई गति मिली है तो वहीं जोगिन्दर नगर विकास की दृष्टि से प्रदेश का एक अग्रणी व आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनें इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।

4
14649 views
  
1 shares