logo

स्टोरी स्लग। बारिश के मौसम में गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं। स्थान। पीथमपुर एंकर --- पीथमपुर। औधोगिक क्षेत्र से

स्टोरी स्लग। बारिश के मौसम में गरीबों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं।
स्थान। पीथमपुर
एंकर ---
पीथमपुर। औधोगिक क्षेत्र सेक्टर एक में स्थिति सीसी पॉवर नाले के पास बसे झुग्गी झोपड़ी बस्ती के 57 मकान अतिक्रमण में तोड़ने के लिए नगर पालिका ओर तहसील कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस विरोध में आज स्थानीय रहवासियों द्वारा तहसीलदार को ओर एसडीएम पीथमपुर को ज्ञापन सौपा गया।रहवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें पट्टा दिए जाए उनका कहना है कि कई वर्षों हम लोग यहां पर निवास कर रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार ज्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग यहां पर निवास करते हैं। आदिवासी समाज के लोगो का साफ तौर पर कहना है कि आने वाले समय में हम चुनाव का भविष्य कार करेंगे आदिवासी समाज के लोगों ही सिर्फ टारगेट किया जा रहा है। वही सिर पर बारिश है बावजूद इसके प्रशासन ने गरीबों के आशियाने तोड़ने पर आमदा है। जबकि शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ऐलान कर दिया था कि जो लोग जिस जगह निवास कर रहे हैं उन्हें वहीं पर काबिज रहेंगे उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर प्रशासन गरीबों के आशियाने उजाड़ने में लगा हुआ है। वही तहसीलदार का कहना है कि वार्ड क्रमांक 9 के लोगों द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया है कि उन्हें स्थाई पट्टे दिए जाने की मांग की है और उनका कहना है कि उनकी झूठी शिकायत की गई है।

1
14635 views