logo

पर्यावरण दिवस के मौके पर पीथमपुर स्थित नवाल होटल में राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की कामकाजी बैठक आयोजित की गईं इस दौरान

पर्यावरण दिवस के मौके पर पीथमपुर स्थित नवाल होटल में राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की कामकाजी बैठक आयोजित की गईं इस दौरान परिसर में पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया गया। जिसमें संगठन की आगामी कार्यविस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर एवं समाजजनों को जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा रणनीति तैयार गयीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमित शाह को पत्र लिखकर आदिवासी समाज से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाए ताकि समाज का गौरव व सम्मान बढ़े। प्रदेश बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवन्तसिंह दरबार ने कहा कि,हमारा संगठन समाज के लोगो मे जागरूकता लाने के लिए बना है केंद्र व राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी। योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को मिले ये संगठन का मुख्य उद्देश्य है । आजकल समाज के लोगों पर आएदिन अत्याचार हो रहे है इनके रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे। प्रदेश सहित देश में समाज उत्थान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस बार आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनाने की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कही गयीं उन्होंने बताया यह मांग संगठन द्वारा उठाई गयीं जिसे पूरे देश में अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही दरबार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की अगली बैठक 5सितंबर को पेटलावद में वृहद स्तर पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजना पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा नागर ने किया आभार प्रदेश महामंत्री मांगीलाल वासुनिया ने माना।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव कल्याणसिंह डामोर राष्ट्रीय महासचिव मदनसिंह वास्के जेआर वास्केल सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

1
14635 views
  
1 shares