logo

जमशेदपुर हिंदी पत्रकारिता दिवस अपने आप में अहम, हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जमशेदपुर के युवा कलाकार लोकतंत्र के पहरेदार एल्

जमशेदपुर हिंदी पत्रकारिता दिवस अपने आप में अहम, हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जमशेदपुर के युवा कलाकार लोकतंत्र के पहरेदार एल्बम का पोस्टर लांच किए ।

जमशेदपुर । हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के युवा कालाकारो ने चौथे स्तंभ की भूमिका पर रविवार शाम लोकतंत्र के पहरेदार एलबम का पोस्टर लांच किया । जो अपने आप में एक अनोखा एल्बम होगा लोकतंत्र के पहरेदार एलबम में झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने आवाज दी है । वहीं इसके गीत अमित तिवारी ने लिखा है। इस एलबम में कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों का सम्मान दिखाया गया है । उनकी उपलब्धियों को दिखाया जायेगा । वैसे पत्रकार जो समाज और देश के लिए सदा समर्पित होकर अपना कर्तव्य निभा रहे है उन्हें दिखाया जायेगा । एलबम को आगामी 5 जून को लॉन्च किया जायेगा। एलबम निर्माण का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है । फिलहाल एलबम की शूटिंग व एडिटिंग चल रही है।

इस एलबम को तैयार करने में जमशेदपुर ( घाटशिला) के बेंगलुरु में कार्यरत इंजीनियर सह नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है । गायक अजीत अमन ने बताया कि इस तरह के एलबम देश में पहली बार बनाई जा रही है । ऐसे में उनकी टीम पत्रकारों के सम्मान में यह एलबम बना रही हैं । उन्होंने कहा कि एलबम में पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान को दिखाया जायेगा । साथ ही देश के नामचीन और बड़े पत्रकारों को भी दिखाया जायेगा । वहीं इसके निर्माता अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि वे प्रोफेशनल लाइफ के साथ समाज सेवा में भी रुचि रखते है । एलबम के निर्माण सूर्या सिंह हेंब्रम, मनोज पांडे,सौरव सोरेन,दीपक मिश्रा, आलोक राज सिंह,विवेक सिंह, दीपक लकड़ा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

32
14658 views