logo

उत्तर प्रदेश के सभी टापरो को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा

*#Lucknow....*
*
*यू.पी.बोर्ड 2020 का रिजल्ट घोषित*
*हाईस्कूल में 83.31% व इंटरमीडिएट में 74.63% परीक्षार्थी उत्तीर्ण*
*◾रिजल्ट में हाईस्कूल बागपत की रिया 96.67% व इंटरमीडिएट में बागपत के ही अनुराग मालिक 97% प्रदेश में रहे प्रथम*
*◾दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी,टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप मिलेगा*
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को दिन में 12 बजकर पांच मिनट पर लोक भवन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल तथा इंटर परीक्षा के परिणाम का छात्र-छात्राओं को लम्बे समय से इंतजार था। लखनऊ में पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 
हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96 दशमलव 67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसद अंक पाकर रहे। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं।वही इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
यूपी सरकार ने टॉपर्स को लैपटॉप देने की घोषणा की है।इसके अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर्स विद्यार्थियों को सरकार एक लाख रुपये की सहायता राशि भी देगी। 20 टॉपर्स के घर तक सरकार पक्की सड़क बनाएगी।

144
14673 views