logo

फतेहपुर की खागा तहसील क्षेत्र में फिर मिला कोरोना पाॅजिटिव मरीज

फतेहपुर। खागा तहसील के माहेश्वरी मार्केट में आज एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से खागा चौक से बस स्टॉप तक पूरी तरह से पुलिस और मीडिया की देख रेख में बैरिकेडिंग की गई।

 खागा के उप जिलाधिकारी  प्रहलाद सिंह एवं सीओ खागा प्रतिदिन नगर भ्रमण करके लोगो। को इस महामारी से बचने और पूरी तरह सुरक्षित रहने की हिदायत दे रहे हैं। आज से 14 दिनों के लिए खागा तहसील के चौक से बस स्टॉप तक पूरी तरह से आवागमन रोका गया है।

कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है तथा उसके परिवार के सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के सभी नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर से कम से कम बाहर निकलने तथा बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा है कि, ‘चूंकि इस बीमारी की अभी तक कोई दवा नहीं ईजाद हुई है, इसलिए बचाव ही इसका उपचार है। इसलिए 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे घर से बाहर न निकलें।’

144
14703 views