logo

अशोक नगर बाजार के बीच सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने बारे मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने आज

अशोक नगर बाजार के बीच सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने बारे मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने आज एक्सईएन सिटी से मुलाकात की

पानीपत । अशोक नगर मार्केट के सदस्यों ने सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा की अगुवाई में एक्सईएन पानीपत सिटी से मुलाकात की व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया ताकि रोज़ाना के हादसों से निजात मिल सकें । हाल ही में एक गोवंश छत का सहारा ढूंढ़ते हुए ट्रान्स्फ़ोर्मर में जा घुसा ओर गनीमत यह रही कि तेज़ बारिश के कारण बिजली न होने की वजय से गोवंश को बाजारवासियो ने बचा लिया । सरपरस्त पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 4 साल से अशोक नगर मार्केट व अशोक नगर रेजिडेंट वेलफेयर के सदस्य ट्रांसफॉर्मर शिफ़्टिंग के लिए बार-बार अधिकारियों से मिल रहे हैं और उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के सभी अधिकारियो यहां तक कि एमडी (पंचकुला)से भी कर चुके हैं ।
इन चारो ट्रांसफार्मरों से अशोक नगर , तेज कॉलोनी , रमेश नगर , जवाहर नगर , न्यू रमेश नगर , उत्तम नगर , ग्रीन पार्क , पटेल नगर को बिजली सप्लाई जाती है । एक ट्रांसफार्मर में खराबी से सभी एरिया को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।
सभी बाजार के सदस्य ट्रांसफार्मर को एरिया व लोड अनुसार शिफ्ट करवाने की अपनी मांग को लेकर लोकसभा सांसद संजय भाटिया जी के पास भी शिकायत लेकर पहुंचे। माननीय सांसद इस गंभीर समस्या पर बिना देरी किए बिजली मंत्री को इस समस्या बारे फोन व पत्र के माध्यम से अवगत कराया और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला जी से इसे जल्दी से जल्दी शिफ्ट कराने की मांग की ।
शहरी विधायक प्रमोद जी ने बिजली विभाग एस॰ ई॰ व एक्स॰ई॰एन॰ को फोन करके शिफ्टिंग का कार्य शुरू करने के आदेश दिए व अशोक नगर मार्केट एसोसिएशन व अशोक नगर रसिडेंट वेलफर को एक्स ई एन से मिलने को कहा । एक्स ई एन साहब ने मोक्के पर आकर समस्या का शीघ्र हल निकालने व सड़क पर पड़े ट्रांसफॉर्मरो को एरिया के लोड अनुसार शिफ्ट करने का आश्वासन दिया ।
इस मोक्के पर कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा , अशोक नगर बाजार प्रधान हीरा कपूर , आरटीआई कार्यकर्ता अंशु नारंग , गौरव , निक्का सिंह , परवीन तोमर , देवेंद्र सिंह ,राजेश शर्मा , वैभव , राकेश , सन्नी आदि अशोक नगर वासी उपस्थित रहे ।

7
14649 views