logo

बजट घोषणाओं के क्रियान्विति को प्राथमिकता से करें पूर्ण - जिला कलक्टर भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रा

बजट घोषणाओं के क्रियान्विति को प्राथमिकता से करें पूर्ण - जिला कलक्टर
भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 में की गई बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करें जिससे विकास योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में अन्तरविभागीय समन्वय, भूमि आवंटन, राजस्व विभाग एवं राज्य स्तर पर कोई लंबित प्रकरण हो तो प्राथमिकता से संज्ञान में लायें जिससे उन प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराकर अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि बजट के तहत कैथलैब एवं सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं की गई घोषणाओं के लिए आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैड के बनने वाले नवीन भवन में व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव को निर्देश दिये कि आरबीएम चिकित्सालय के नजदीक योजना नंबर-10 में चिकित्सा सेवाओं के लिए आरक्षित की गई भूमि को चिकित्सा विभाग को आवंटित किये जाने की तत्काल कार्यवाही करें जिससे नवीन नर्सिंग महाविद्यालय का भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाऐं विकसित की जा सके। उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कामां, पहाडी, उच्चैन के राजकीय महाविद्यालयों का भवन निर्माण शीघ्र शुरू कराकर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेवात क्षेत्र में मेवात विकास बोर्ड द्वारा 5 आवासीय विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर 7 दिवस में मरम्मत कार्य शुरू करायें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीना, सहायक उपवन संरक्षक अभिमन्यु सहारण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

0
16518 views