logo

शाजापुर जिले के ग्राम पोलाय खुर्द में बाबा सजन्नाथ जी महाराज के प्रांगण में सदियों से धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं,हर

शाजापुर जिले के ग्राम पोलाय खुर्द में बाबा सजन्नाथ जी महाराज के प्रांगण में सदियों से धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं,हर साल की तरह इस साल भी बाबा सजन्न नाथ जी महाराज के प्रांगण में पंच दिवसीय रूद्र यज्ञ 24 वर्ष चल रहा है,यज्ञ के तीसरे दिन मालवा माटी के परम पूज्य गुरुदेव संत श्री पंडित कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र संत श्री प्रभु जी नागर के मुखारविंद से एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया,जिसमें पोलायखुर्द के आसपास के ग्रामीण जन यज्ञ कथा का आनंद लेने पहुंचे, ग्राम वासियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है,यज्ञ के पहले दिन ग्राम में आतिशबाजी के साथ जुलूस निकाला गया

यज्ञ आचार्य पंडित श्री मुकेश जी व्यास ने बताया कि बाबा सजन्नाथ जी महाराज की कृपा से समस्त ग्रामीण जनों के सहयोग से बाबा के धाम पर धार्मिक अनुष्ठान प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से किया जाता है मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से बाबा के यहां अपनी कामना लेकर आता है बाबा उसे निश्चित ही पूरी करते हैं यज्ञ की पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा 22 मार्च 2022 वार रविवार को होगा

21
14681 views