logo

छात्रवृत्ति आवेदनों के आक्षेपों की पूर्ति कर 28 मई तक भिजवायें भरतपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत

छात्रवृत्ति आवेदनों के आक्षेपों की पूर्ति कर 28 मई तक भिजवायें
भरतपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र जो महाविद्यालय, विद्यालय एवं विद्यार्थियों के स्तर पर आक्षेप के कारण लम्बित आवेदनों को 28 मई की दोपहर 3 बजे तक कार्यालय की ई-मेल आईडी पर भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जे.पी चामरिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के छात्रवृति आवेदन हेतु सम्बन्धित बोर्ड, विश्वविद्यालय एवं काउंसिल द्वारा विद्यार्थी की मूल अंकतालिका जारी नहीं किये जाने की स्थिति में उनकी बेवसाईट पर जारी की गयी अंकतालिका को संस्था प्रधान से प्रति हस्ताक्षर कर अपलोड करावें ताकि अधिक से अधिक आवेदन पत्रों का निस्तारण कर विद्यार्थियों को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए विद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यार्थी स्तर से छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों में लगाये गये आक्षेपों की पूर्ति कर 28 मई को दोपहर 03 बजे तक आवश्यक रूप से कार्यालय की ई-मेल आईडी sjebharatpur@yahoo-com पर अग्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें ताकि कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा और न ही भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित विद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यार्थी की रहेगी।

0
14635 views
  
1 shares