logo

शाहाबाद में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों में दहशत हरदोई। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर एक बार

शाहाबाद में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों में दहशत

हरदोई। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती करते हुए कार्यवाही की है। शाहाबाद के मोहल्ला माही बाग में प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण करने वालों पर बाबा का बुलडोजर चला है। नगर पालिका प्रशासन की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को प्रशासन द्वारा नोटिस दी गई थी लेकिन नोटिस के बावजूद भी जब कब्जेदारों ने अपना कब्जा नहीं हटाया तो शाहाबाद प्रशासन ने सख्त ररुख अख्तियार करते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जिला अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन वैसे भी शक्ति दिखा रहा है। शाहाबाद एसडीएम सौरभ दुबे, नगर पालिका परिषद अधिशासी अभियंता संजय कुमार और शाहाबाद कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में माही बाग में उन सभी अवैध कब्जे दारों पर आखिर कार बाबा का बुलडोजर चल ही गया जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। शाहाबाद में दोबारा बुलडोजर चलने से अवैध अतिक्रमण वालों ने दहशत फैल गई और लोग ईधर उधर सिफारिशों के लिए भागने लगे। उधर एसडीएम सौरभ दुबे का कहना है सरकारी भूमि पर जो भी कब्जेदार होगा उस से कब्जा खाली कराया जाएगा। प्रशासन के सख्त रवैये से गांव में सरकारी जमीनों ओर कब्जा करने वालो में भी दहशत फैली हुई है। ग्राम समाज की जमीन पर जिन्होंने कब्जा कर रखा है वह सभी अपनी बगले झांक रहे हैं। नगर पालिका परिषद शाहाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक नगर पालिका प्रशासन की जमीन और ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जे कब्जे दार को हटा नहीं दिया जाएगा तब तक यह अभियान चलता रहेगा

0
14635 views