logo

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा लीक के संदर्भ में भारत की जनवादी नौजवान सभा जोगिंदर नगर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जो

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा लीक के संदर्भ में भारत की जनवादी नौजवान सभा जोगिंदर नगर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जोगिंदर नगर।
भारत की जनवादी नौजवान सभा जोगिंदर नगर ने एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ मेजर विशाल शर्मा के माध्यम से प्रदेश सरकार को माँगपत्र दिया । यह मांगपत्र जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा लीक के संदर्भ में सौंपा गया। नौजवान सभा ने जेओए परीक्षा भर्ती को रद्द करने की मांग की है। नौजवान सभा का कहना है कि परीक्षा लीक मामले चयन बोर्ड की भूमिका की भी गहनता से जाँच की जाए व इसमें संलिप्त लोगों के ऊपर तुरंत कड़ी कारवाई की जाए ।
नौजवान सभा जोगिंदर नगर के अध्यक्ष संजय जम्वाल ने कहा कि हज़ारों छात्रों ने परीक्षा दी लेकिन परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र का लीक हो जाना परीक्षा में हुई अनियमितता को दर्शाता है तथा साथ ही प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नही है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है बल्कि पिछली कई परीक्षाओं में ऐसी धांधलियों लगातार सामने आई हैं। संजय जम्वाल ने कहा कि परीक्षा को तुरंत रद्द कर एक महीने में परीक्षा पुनः करवाई जाए। परीक्षा केंद्र अभ्यर्थीओं के नज़दीक क्षेत्र आबंटित किए जाएं व किसी भी निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा नही करवाई जाए।

11
14665 views
  
2 shares