logo

11,000 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट, गरीब का कच्चा आशियाना जलकर हुआ राख, लाखों के नुकसान से गरीब परिवार आर्थिक संकट मे

11,000 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट, गरीब का कच्चा आशियाना जलकर हुआ राख, लाखों के नुकसान से गरीब परिवार आर्थिक संकट में।


खंडार (सवाई माधोपुर) । खंडार उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के गंडावर ग्राम में
25 अप्रैल 2022 सोमवार को साय काल में 11,000 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट होने से गंडावर निवासी प्रहलाद मीणा के पुत्र महावीर मीणा का कच्चा आवास आगजनी की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। कच्चे आवास में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। जिससे गरीब परिवार पर आर्थिक संकट का कहर टूट पड़ा। पीड़िता महावीर मीणा ने बताया कि 25 अप्रैल 2022 को सायकाल में 6:00 बजे करीबन हमारे कच्चे आवास के पास से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया। विद्युत लाइन में अत्यधिक स्थिति पर फाल्ट होने से विद्युत लाइन से आग की चिंगारियां निकलने लगी। आग की चिंगारियां हमारे कच्चे मकान पर गिरने से कच्चा मकान भीषण आग की चपेट में आ गया। ‌कच्चा आवास आग की चपेट में आने से हमारा घरेलू सामान एवं कृषि फार्म से आई हुई खाद्य सामग्री एवं नगदी भुगतान चांदी सोने की रकम आदि कई कीमती सामान जलकर राख हो गया। मैं और मेरे परिवार ने बड़ी मुश्किल से आगजनी से सुरक्षा की है। अगर यही 11000 केवी की विद्युत लाइन का फाल्ट मध्यम रात्रि को होता तो मैं और मेरे परिजनों की जान जाने का पूरा खतरा बना हुआ था। लेकिन भगवान भरोसे मैं और मेरे परिवार की जान बच गई। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी फोन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाई। जैसी ही घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन तक पहुंची स्थानीय प्रशासन से ग्राम के सरपंच एवं डायरेक्टर मौके पर पहुंचकर घटना का मौका मायना करते हुए खंडार उपखंड मुख्यालय पर सूचना दी। जैसे ही घटना की सूचना तहसील मुख्यालय प्रशासन को लगी तत्काल हल्का पटवारी घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मायना करते हुए। मौका मायना की रिपोर्ट तैयार करके हल्का पटवारी ने घटनास्थल की पूरी जानकारी तहसील मुख्यालय पर दी। आगजनी से पीड़ित परिजनों ने 26 अप्रैल 2022 को सुबह प्रातः खंडार उपखंड मुख्यालय पर आकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी देते हुए खंडार थाने पर एफ आई आर दर्ज करवाई है। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।

0
14654 views