logo

*राशन डीलर ने गरीब ग्रामीणों से किया धोखा ग्रामीणों ने किया डीलर के खिलाफ प्रदर्शन* दौसा-सिकराय ब्लॉक के ग्राम पंचायत ट

*राशन डीलर ने गरीब ग्रामीणों से किया धोखा ग्रामीणों ने किया डीलर के खिलाफ प्रदर्शन*
दौसा-सिकराय ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोरडा मैं सरकार द्वारा गरीबों को राशन सामग्री वितरित करने में टोरडा डीलर जगदीश बैरवा ने अनियमितता को देखते ग्रामीणों ने नाराजगी जताई विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि,सरकार द्वारा 10 किलो गेहूं पर व्यक्ति हर महीने वितरण की जाती है, और आप हमें 5 किलो क्यों दे रहे हो । और 5 किलो देने के बाद उसके पैसे भी ले रहे हो तथा हमारे मोबाइल में मैसेज द्वारा पाया गया है।कि, आप 10 किलो गेहूं की एंट्री कर रहे हो 5 किलो गेहूं वितरण करके 10 किलो क्यों सिस्टम में अपडेट करते हो ।

राशन डीलर से ग्रामीणों ने कहा है कि,हमें सरकार द्वारा 10 किलो गेहूं दिए जा रहे हैं, तो 10 किलो गेहूं ही दीजिए और वरना 5 किलो देकर 10 किलो गेहूं की एंट्री सिस्टम में नहीं करने देंगे। ग्रामीणों द्वारा कहने पर डीलर जगदीश बैरवा ने का है कि 5 किलो ही मिलेगा। आपको लेना है तो ले लो वरना अपने अपने घर जाओ।

राशन डीलर जगदीश बैरवा का कहना है कि जो करना है वह कर लो किसी से भी शिकायत करनी है वह कर लो मैं 5 किलो ही वितरित करूंगा गुस्साए लोगों ने डीलर के खिलाफ भारी संख्या में लोगों ने विरोध और नारेबाजी की। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे, गांव का सरपंच मौजूद था सरपंच के समझाने के बाद भी डीलर जगदीश बैरवा नहीं समझा और राशन की दुकान को बंद करके चला गया ग्रामीणों का कहना है कि कभी 2:00 बजे कभी 4:00 बजे और कभी दुकान खोलता नहीं है । और कभी खोलता है। इस तरह से ग्रामीण डीलर से परेशान हैं।

ग्राम टोरड़ा के लोगों ने काफी गुस्सा और नारेबाजी करके प्रदर्शन किया लेकिन डीलर जगदीश बैरवा राशन की दुकान को ताला लगा कर गायब हो गया। जो सरकार द्वारा गरीब लोगों का गेहूं वितरण किया जाता है, उसमे अनियमितता का बर्ताव करता है। और गरीबों का हक छिनता है। ग्रामीणों का कहना है कि हमें 5 किलो गेहूं देता है और कंप्यूटर में 10 किलो लिखता है ।ग्रामीणों में प्रदर्शन करते वक्त काफी लोग मौजूद रहे।

जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। पुरुषों में ग्राम पंचायत टोरड़ा का सरपंच हिम्मत सिंह कसाना रामकरण गुर्जर, जितेश राकेश सुशील जलसिंह, लोकेश,राजेंद्र गुर्जर,माधव सिंह गुर्जर,विजय सिंह गुर्जर, राम सिंह,मलखान गुर्जर, कुंजा राम बैरवा, बैरवा, कालूराम बैरवा,रामजी लाल बैरवा, किशन लाल बैरवा,भूतपूर्व उपसरपंच,अन्य आदि लोग मौजूद रहे।

305
14691 views