logo

*सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग। ठेकेदार के कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध। ********************************

*सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग। ठेकेदार के कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध।
**********************************
दौसा । सिकन्दरा ग्राम पंचायत शेखपुरा में PWD विभाग द्वारा डोलिका बन्ध से शेखपुरा गांव तक 90 लाख की राशि द्वारा बनाई जा रही सड़क में गुणवत्ता के अनुरूप कार्य न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि गुणवत्ता युक्त सामग्री न लगाकर पतली परत डाली जा रही है। इसके चलते सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही क्षतिग्रस्त हो जाएगी। सड़क भारी वाहन का लोड भी नहीं झेल पाएगी। ऐसी सड़क के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। कार्य में डामर की मात्रा कम प्रयोग की जा रही है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। प्रदर्शन करते हुए सीताराम जैमन ठेकेदार से सड़क निर्माण को ठीक से कार्य करवाने की मांग की। सूचना पर पहुॅचे सर्व समाजसेवी एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश घूमणा ने संबंधित विभाग के अधिकारी राजू लाल बैरबा से फोन करके सूचना दी इस पर अधिकारी ने कहाँ तेरी हिम्मत कैसे हो गई कार्य रुकवाने की इस पर समाजसेवी अपने साथियों के साथ रोड़ पर ही बैठ गए लगभग 1 घण्टे तक कार्य बंध रखा गया।

ओमप्रकाश घूमणा ने ठेकेदार सीताराम जैमन से उच्च क्वालिटी का निर्माण करने की बात कही ठेकेदार ने सही कार्य करने की बात कही जहाँ गलत काम हुआ है उसे पुनः सही करने का आश्वासन लोगों को दिया!

ओमप्रकाश घूमणा ने कहा कि सड़क बनने के तुरंत बाद ही उखड़ रही है। लंबे समय बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। ऐसी स्थिति में घटिया निर्माण सामग्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी। घूमणा ने कमीशन बाजी और अधिकारियों की मनमानी की बात कही।

जनता की राय से कार्य कराया जायेगा। अच्छी गुुणवत्ता की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालो मे भरत अगावली, सोनू छौकरवाड़ा, कैलाश मीनावाड़ा, विजय सिंह गुर्जर स्थानिय सरपंच, दिनेश राजवास, सोनू भांडारेज्या, शिवराम डोलिका, विजय राजवास सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे!

190
14690 views