logo

हिम्मतपुरा में बाबा साहब की जयन्ती बड़े हर्ष उल्लास से मनाई। सवाई माधोपुर । विश्व रत्न, संविधान निर्माता डाॅ भीमराव

हिम्मतपुरा में बाबा साहब की जयन्ती बड़े हर्ष उल्लास से मनाई।


सवाई माधोपुर । विश्व रत्न, संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 131 वी जयंती ग्राम पंचायत हिम्मतपुरा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बनवारी लाल बैरवा R.A. S. तथा विशिष्ट अतिथी के रूप मे जिला प्रमुख डिगगी मीना, श्री राजेश पहाडिया पार्षद, श्री संजय बैरवा पार्षद, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सैनी ,श्री बाबू लाल बैरवा सेवानिवृत आयकर अधिकारी , श्री नरेश बैरवा, श्री विजय कुमार बैरवा, श्री रामचरण बौद्ध सहायक अभियंता, श्री रामजीलाल प्रधानाचार्य, श्री मती माया देवी प्रधानाचार्य, श्री विनोद कुमार बैरवा, जय भीम रक्त दाता संस्थान के संचालक विजेन्द्र बैरवा थे । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एंव बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ।

अतिथियो के सम्मान मे बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया , इसके पश्चात अतिथियो को बाबा साहब की तस्वीर एंव भारतीय संविधान की उद्देश्यिका भेट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बालक बालिकाओ की ओर शानदार सांस्कृतिक पेश किए गए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख महोदय कार्यक्रम की भव्यता, बालिकाओ के हौसले, जज्बे एंव शिक्षा के प्रति उत्साह को देखकर गदगद हो गए ओर गांव मे पुस्तकालय खोलने की घोषणा की। कार्यक्रम की आयोजन समिति ने जिला प्रमुख साहब का ह्रदय से आभार और धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर श्री बनवारी लाल जी ने समाज को शिक्षा का महत्व बताते हुए बताया कि चाहे एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाओ। आपने सामाजिक, आर्थिक वृद्धि के लिए दुर्व्यवयसनो से दुर रहने की बात कही।
इस अवसर नरेश बैरवा जी ,विजय कुमार बैरवा जी ,रामचरण जी बौद्ध ने भी बाबा साहब की दी गई शिक्षा को जीवन मे उतारने, अमल मे लाने का आह्वान किया।
मंच संचालन गीता जैलिया ने अपनी प्रभावी मधुर ,रसभरी ,ओजस्वी वाणी से किया ।आपने एक एक शब्दो के मोती से सबको प्रभावित किया।
आयोजन समिति के अजय पेडवाल ने बाबा साहब के विचारो को जन जन तक पहुचाने , आत्मसात करनै एंव जीवन मे उतारने का आव्हान किया।आयोजन समिति मे ग्राम पंचायत उप सरपंच प्रीतम जी ( उपाध्यक्ष) अशोक सिसोदिया (सचिव) अजय पेडवाल (कोषाध्यक्ष)राजेश जोनवाल ( सह सचिव ), रवि, सभी कार्यक्रम आयोजको को भव्य एवं शानदार कार्यक्रम की सभी अतिथि सायबानो ने भुरी भुरी प्रशंसा की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश सिसोदिया ने कार्यक्रम मे पधारे अतिथि गणो,माता बहनो, युवाओ बुजुर्गो का हार्दिक आभार प्रकट किया।

10
14655 views