logo

भारतीय जीवन बीमा निगम बिसवाँ शाखा का मोती महल में लखनऊ मंडल एसडीएम एमसी जोशी एवं नवीन कुमार झिंगरन के द्वारा भव्य मोटि

भारतीय जीवन बीमा निगम बिसवाँ शाखा का मोती महल में लखनऊ मंडल एसडीएम एमसी जोशी एवं नवीन कुमार झिंगरन के द्वारा भव्य मोटिवेशनल कार्यक्रम

सीतापुर : जिले की तहसील बिसवाँ के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडल से एमसी जोशी ने कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह भरने का कार्य किया उन्होंने कहा यह केवल कार्यकर्ताओं के अच्छे लगन का परिणाम है भरत पारेख एवं बबिता पारेख से मिलने के विषय में अभी कर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लो कंपटीशन को जीतकर इस में भाग ले और उनसे मिलकर हर अभिकर्ता को जरूर प्रसन्नता होगी की एक साधारण परिवार में जन्मे भरत पारेख आज भारतीय जीवन बीमा निगम के जीवन में जो बदलाव हुआ है वह देखकर आप लोग आश्चर्यचकित हो जाएंगे और छोटे छोटे लक्ष्य को प्राप्त करते हुए गोवा चलो कंपटीशन भी क्वालीफाई हो जाएगा जिससे हमारा जो सपना है कि हर एजेंट ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग ले और स्वावलंबी बने उन्होंने यह बताया कि मार्च के महीने में कभी कोई कंपटीशन नहीं रखा जाता था लेकिन इस लखनऊ मंडल का 230000 पॉलिसी पूर्ण हुई 27 हजार शेष बची है जो मंडल मैं आपकी ब्रांच में ज्यादा से ज्यादा लोग क्वालिफाइड हो कर ब्रांच का नाम रोशन कर सकते हैं इसी क्रम में उन्होंने कुछ एजेंट को पुरस्कृत करने से मना किया कि जब वह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे तब हम पुरस्कृत करेंगे उन्होंने स्वयं सम्मान नहीं लिया और हर अभिकर्ता को यह खुशी होती है कि जब हम वह लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं तभी एक घटनाक्रम घटती है जिससे उस घटना का एहसास होता है इसी क्रम में नवीन कुमार झिगंरन ने सभी अभिकर्ता साथियों को सम्मानित कर उनको आगे बढ़ने के सूत्र बताए और कहा कि कोई कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है हम जिस चीज की इच्छा करते हैं वाह मुमकिन नहीं है बस हमारी चाहत होनी चाहिए मोटिवेशनल स्पीकर नवीन जी ने अभिकर्ताओं को अपनी ओजस्वी भाषण से खूब उत्साह वर्धन बढ़ाया प्रशासनिक अधिकारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि हर अभिकर्ता को भरत पारेख से मिलकर कुछ ना कुछ संदेश मिलेगा जिससे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और उनका सपना साकार होगा ब्रांच मैनेजर बी सी राज वार ने भी अपने सभी एजेंटों से क्लब मेंबर एवं एमडीआरटी के लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ सभी कंपटीशन में भाग लेना पहली जिम्मेदारी बताया और कहा कि अगर हमें छोटे-छोटे कंपटीशन वेट कर एक बड़ा कंपटीशन हासिल हो सकता है सभी एजेंटों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आपके विनय कुमार सिंह जी मंडल में सातवां स्थान है जिनके दम पर आज एसडीएम साहब व अधिकारी आपके समक्ष हैं और उनके अथक प्रयास से आज सभी अब कर्ताओं को गर्व होना चाहिए की इनके एजेंट विकास अधिकारी भी बनते हैं उन्होंने विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह जी की भूरि भूरि प्रशंसा ' की असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर सूरज नारायण जी ने सभी एजेंटों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बीमा के क्लब मेंबर के विषय में मार्गदर्शन किया इसी क्रम मेंसभी अभि कर्ताओं को सम्मानित किया गया हरिओम शुक्ला आनंद कुमार श्रीवास्तव विशाल सक्सेना रामबरन सुनील कुमार ओम प्रकाश वर्मा नंदकिशोर वर्मा ललित श्रीवास्तव सभी लोगों को सम्मानित कर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
16499 views