logo

*गले में फांसी का फंदा लगाकर नीम के पेड़ पर मरने के लिए चढ़ा युवक।* ********************** दिनांक 8 मार्च 2022 को ग्रा

*गले में फांसी का फंदा लगाकर नीम के पेड़ पर मरने के लिए चढ़ा युवक।*
**********************
दिनांक 8 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत टोरडा में आईटी केंद्र के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की धमकी दे रहा गोपाल पुत्र श्री गंगासहाय जाती भाट (कबिसर ) टोरडा ,उम्र लगभग 52 वर्ष पंचायत भवन के पास रिहायशी मकान वह चार दिवारी दो भाइयों की रिहायशी जमीन थी, जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा राजकीय भवनों के अंडर में आरक्षित थी। उक्त गोपाल भाट् का चारदीवारी व शौचालय को हटाया गया था। जिसको सरपंच ने उपस्थित ग्रामवासियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सिविल डिफेंस टीम द्वारा गोपाल भाट को समझौता वार्ता कर नीम के पेड़ से उतारने के लिए निम्न शर्तों पर तैयार किया,जो गोपाल भाट द्वारा मांग की गई थी। गोपाल भाट की शर्ते निम्न अनुसार थी।
1-गोपाल भाट को चार दिवारी वह शौचालय जो हटाया गया था उसे पुनः उसी स्थान पर बनवाया जाए।
2-अटल सेवा केंद्र के सामने व गोपाल भाट के मकान के पास जो सुरक्षा दीवार है उसको सामने रोड तक लगवाया जाए।
3-इसके रिहायशी मकान कब्जा किया हुआ भूमि का पट्टा देने की प्रक्रिया शुरू कर पट्टा दिया जाए।
-------------------
उपयुक्त पत्र तैयार करते वक्त सहमति से हस्ताक्षर करने वालों में सरपंच ग्राम पंचायत टोरडा । तहसीलदार सिकराय दौसा । पूर्व पंचायत सदस्य टोरडा, पूर्व उपसरपंच टोरडा, व मकान का कब्जा धारी आदि लोग समझौता वार्ता पर मौजूद रहे।

369
14680 views
  
9 shares