logo

तहसील पोलाय कला महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ मेला का छठवां दिन रहा कथावाचक श्री अश्विन

तहसील पोलाय कला महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ मेला का छठवां दिन रहा

कथावाचक श्री अश्विन नगर के मुखारविंद से कथा का आयोजन हिमालेश्वर प्रांगण किया जा रहा है आज की कथा में भगवान शिव जी का विवाह रचाया गया शिव विवाह में भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कथा को श्रवण करने दूरदराज से लाखों लोग कथा का आनंद लेने तथा श्री हिमालेश्वर महाकाल बाबा के दर्शन करने आते हैं कथा के छठवें दिन कालापीपल क्षेत्र विधायक श्री कुणाल चौधरी कथा का आनंद लेने पहुंचे श्री कुणाल द्वारा कथा वाचक श्री अश्विन नागर जी महाराज को साफा बांध कर उनका सम्मान किया महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहां की पिछली बार आए थे तब यह टेंटसेट बनवाया यहां के विकास के लिए में निरंतर प्रयास कर रहा हूं, और मैं कोई नहीं हूं बाबा यहां पर विराजित विद्यमान है यह जो करने वाले हैं यही बाबा महाकाल, तथा यहां की धर्म प्रेमी जनता यहां पर हिमालेश्व धाम में स्वयं श्रजन सारके देवता बैठे हैं मेरी और आपकी कोई मिसाद नहीं है,तत्पश्चात श्री कुणाल चौधरी ने भागवत जी की आरती की,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं में बाबा की प्रति अपार श्रद्धा देखी गई, श्री हिमालेश्वर क्षेत्र तह. पोलाय कला, मोल्टा केवडी, खाटसुर,देवली, के कई आस-पास के गांव के श्रद्धालु लाखों की कतार में दूरदराज से बाबा के दर्शन करने तथा कथा,मेले का आनंद लेने आते हैं

20
14684 views
  
8 shares