logo

*डिजिटल शिक्षा की प्रदेश में पहचान बना चुके संस्कृत व्याख्याता को किया सम्मानित।* ******************************** दौस

*डिजिटल शिक्षा की प्रदेश में पहचान बना चुके संस्कृत व्याख्याता को किया सम्मानित।*
********************************
दौसा। राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय केशरीसिंहपुरा के संस्कृत व्याख्याता लोकेश कुमार शर्मा को कोरोना काल में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला कलेक्टर दौसा श्री कमर उल जमान चौधरी, राज्यसभा सांसद श्री किरोड़ी लाल मीना, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल बेनीवाल ,मनोज माथुर और अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में Emerging Rajasthan Award से सम्मानित किया गया।

ज्ञातव्य है कि लोकेश शर्मा जिनके अथक प्रयास से कोरोना में छात्रों के अध्ययन को प्रभावित नहीं होने दिया और अपने नवाचारों से प्रदेशभर को लाभान्वित किया इनकी कक्षाएं आज प्रत्येक प्लेटफार्म पर उपलब्ध है । वह मिशन ज्ञान एप हो E कक्षा यूट्यूब चैनल हो या दूरदर्शन हो इसके अलावा इनका सामाजिक सरोकार से भी नाता रहा है।

नि:शुल्क संस्कृत संभाषण कक्षाएं हो जिसके माध्यम से हजारों छात्र संस्कृत बोलना सीख चुके हैं । इससे पूर्व लोकेश शिक्षक दिवस पर और शिक्षा निदेशक से भी सम्मानित हो चुके हैं।

40
14672 views