logo

आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाना निवासी विवाहित महिला दीपा धर्मेंद्र मेहर द्वारा अपने पति के उसकी भाभी के साथ

आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाना निवासी विवाहित महिला दीपा धर्मेंद्र मेहर द्वारा अपने पति के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध व इसके चलते बार-बार प्रताड़ित किए जाने के कारन परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाना निवासी धर्मेंद्र सखाराम मेंहर उम्र 42 वर्ष का दीपा से यह दूसरा विवाह था तथा गत वर्ष कोरोना संक्रमण से उसकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। जिससे उनके दो बच्चे भी हैं तथा गत 4 माह पूर्व ही दीपा से उसका विवाह हुआ था विवाह के पश्चात से दीपा को उसके पति धर्मेंद्र मेंहर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था क्योंकि धर्मेंद्र व उसकी भाभी के अवैध संबंधों का दीपा द्वारा विरोध किया जा रहा था इसके साथ ही मृतक विवाहिता के परिजनों हिमांशु गिरिपुंजे भाई व मंदाकिनी गिरिपुंजे द्वारा आरोप लगाया गया कि धर्मेंद्र का उसकी भाभी से अवैध संबंधों के चलते वह दीपा को मानसिक व शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहा था इसके साथ ही दहेज की मांग को लेकर भी परेशान व प्रताड़ित होने के चलते दीपा अपने मायके आ गई थी। तथा 4 दिनों पूर्व ही वह अपनी ससुराल पहुंची तथा 16 फरवरी को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।इस प्रकार की जानकारी मिली है जबकि यह आत्महत्या नहीं हत्या है तथा इस मामले में पीड़िता के परिजनों द्वारा आमगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जहां पुलिस द्वारा मृतका के पति धर्मेंद्र सखाराम मेंहर एक महिला को हिरासत में लिया है। इस संदर्भ में आमगांव पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक श्रीकांत पवार द्वारा जानकारी दी गई कि उन्हें कुछ सबूत प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार हिरासत में लिया गया है तथा मृतक के परिजनों द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाई गई तथा मामले की जांच की जा रही हैं।

0
17093 views