logo

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमर्जी से चलते शासकीय कार्यालय अपडाउनर्स की बजह से होते शासकीय कार्य प्रभावित

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमर्जी से चलते शासकीय कार्यालय

अपडाउनर्स की बजह से होते शासकीय कार्य प्रभावित


बनखेड़ी। इस समय बनखेड़ी में पदस्थ शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों और शिक्षकों की मनमर्जी से खुलते शासकीय कार्यालय एवं विद्यालय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी न समझते हुए लेटलतीफी से कार्यालय पहुंचते हैं जिससे शासकीय कार्य प्रभावित होते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण अपने कार्य करवाने के लिए परेशान होते हैं, इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है, 

अपडाउनर्स के भरोसे बनखेड़ी के दफ्तर 

बनखेड़ी के  ज्यादातर शासकीय कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी अप डाउन करते हैं, आलम यह है कि यह अपनी मर्जी से कार्यालय पहुंचते हैं और अपनी मर्जी से कार्यालय बंद कर अपने घर की ओर निकल जाते हैं, कर्मचारियों पर अंकुश लगाने वाली अधिकारी भी गहरी नींद मैं सोए हुए हैं क्योंकि यह भी अप डाउन करते हैं और समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते जिससे आलम यह है कि सरकारी कार्यालयों में काम करवाने वाले ग्रामीण एवं आम लोग परेशान होते नजर आते हैं।

7
14670 views
1 comment  
  • Heeralal Garhwal

    *नर्मदापुरम जिला के तहसील पिपरिया की पुलिस ने पकड़ा 25 लाख रूपए का गांजा: बिना नंबर की कार से गांजा ले जा रहे थे आरोपी 4 पकड़े* रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल जिला नर्मदापुरम पिपरिया *गांजे का अनुमान ढाई किवंटल जब्त किया गया है* जिला नर्मदापुरम/पिपरिया में गांजे का अवैध कारोबार करने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार रात खापरखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। है। आरोपी बिना नंबर की कार से करीब ढाई क्विंटल गांजे की तस्करी करते हुए पकड़े गए, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इसका खुलासा शुक्रवार को डॉ. एसपी गुरू करण सिंह ने पिपरिया थाने में किया। एसपी के निर्देशन में पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी टीआई उमेश तिवारी ने टीम गठित कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया तीन-चार व्यक्तियों के सिल्वर कलर की आर्टिगा कार में गांजा भरकर बरेली रोड होते सीहोर तरफ ले जाने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जगह-जगह नाकाबंदी कर इनकी तलाश शुरू कर दी थी। बिना नंबर कार के पिपरिया तरफ से तेजी से आते हुए खापरखेडा रोड. कार की धरपकड़ की गई। कार में चार व्यक्ति सवार थे, कार की पिछली सीटों के पीछे तरफ खाकी रंग के टेप से लिपटी हुए गांजे के पैकेट मिले। आरोपी आकाश बाबरे निवासी की व्ही. गिरी वार्ड पिपरिया, रघुवीर ठाकुर निवासी ग्राम बनवारी तहसील पिपरिया नीतेश ठाकुर निवासी ग्राम पनारी तहसील पिपरिया एवं खेतसिंह पुर्विया निवासी देहरीखुर्द थाना शाहगंज जिला सीहोर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की इस गांजा तस्करी का खुलासा हुआ। गाँजा देहरीखुर्द जिला सीहोर, तराफ बेचने ले जाना बनाया। एक सिन्नर या की बिना नंतर अर्टिगा कार जल की बताया गया है एक सिल्वर कलर जो बिना नंबर की आर्टिका कार जब्त की गई है