logo

*सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन*दौसा। *******************स्वर्गीय राजेश पायलट महाविद्यालय बां

*सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन*दौसा।
*******************
स्वर्गीय राजेश पायलट महाविद्यालय बांदीकुई में प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय के नेतृत्व में सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ संगीता नागरवाल डॉ पुष्पा मीणा, डॉ पूरण प्रकाश जाटव, विश्राम मीणा के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिताओं जिसमें म्यूजिकल चेयर, कबड्डी का आयोजन किया गया।


 म्यूजिकल चेयर में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने कबड्डी में 14 छात्रों ने भाग लिया। म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान कविता सैनी द्वितीय स्थान शिवानी वर्मा, तृतीय स्थान भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने प्राप्त किया। 

वही कबड्डी की विजेता टीम रही देवेंद्र सिंह गुर्जर, शंकर मीणा, प्रमोद राजपूत, मीनू कुमार सेन, नीरज प्रजापत, ब्रजराज राजपूत एवं योगेंद्र सैनी।
 प्राचार्य सुनीता विजय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

प्राचार्य ने बताया कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग को विकसित करने के लिए खेल जीवन में महत्वपूर्ण है। खेल मानसिक तनाव को दूर करने का एक बेहतर माध्यम है खेलों से सामाजिक कौशल का विकास होता है बच्चा टीमवर्क सीखता है, यह अच्छे अंग विन्यास के विकास में सहायक है। 

खेल नीति को बढ़ाता है इनसे बच्चा प्रतियोगी भावना भी सीखता है। खेल स्वस्थ हृदय और स्वस्थ श्वसन के लिए जरूरी है बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए खेल बहुत ही प्रभावी तरीका है।

 इस प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर प्राचार्यप्रोफेसर सुनीता विजय , डा. के. डी. मीना मीणा ,डॉक्टर मुन्ना लाल गुर्जर, डॉक्टर बी डी रावत डॉक्टर सीताराम मीणा डॉ रामेश्वर प्रसाद मीणा,  संजय कुमार अजय जाखड़, जेपी मीणा , डॉक्टर ब्रजमोहन मीणा आदि उपस्थित रहे और अनुशासन बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया।

2
14664 views