logo

*स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन।*******************************

*स्वर्गीय राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय बांदीकुई मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन।*
************************************

दौसा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदीकुई में प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय के नेतृत्व में सांस्कृतिक समिति डॉक्टर संगीता नागर वाल, डॉक्टर विश्राम मीणा द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को जांचना, सामान्य जानकारी के प्रति उनके रुझान, बौद्धिक एवं मानसिक स्तर को बढ़ाना व उनमें नेतृत्व की भावना को विकसित करना रहा। इस प्रतियोगिता में 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में  पांच पांच विद्यार्थियों के सात समूह बनाए गए। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय ने बताया की क्विज एक प्रकार का खेल अथवा दिमागी कसरत है, जिसमें खिलाड़ी सवालों का सही उत्तर देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया, साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए मनोबल भी बढ़ाया। 

इस प्रतियोगिता में अति लघु- उत्तरात्मक एवं वैकल्पिक प्रश्न रखे गए। क्विज संचालन का नेतृत्व सांस्कृतिक समिति सदस्य डॉ विश्राम मीणा ने बड़े ही रोचक ढंग से किया। समूह द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के संकलन का कार्य डॉ अजय जाखड़ द्वारा किया गया। प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम स्थान संगीता मीणा ग्रुप 3, द्वितीय स्थान विशाल शर्मा ग्रुप 6,  तथा तृतीय स्थान रेखा सैनी ग्रुप 5 ने प्राप्त किया। 

संयोजक डॉ संगीता नागरवाल ने सभी संकाय सदस्यों, निर्णायकों, छात्र-छात्राओं तथा प्राचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता विजयवर्गीय ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को अंग्रेजी ग्रामर की किताबें भी वितरित की जिससे विद्यार्थियों के अंग्रेजी भाषाज्ञान में वृद्धि हो।

4
14662 views