logo

मेरठ में वोटरों की नब्ज टटोल गए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मेरठ तथा हस्तिनापुर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी

मेरठ में वोटरों की नब्ज टटोल गए सीएम योगी आदित्यनाथ

शुक्रवार को मेरठ तथा हस्तिनापुर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटरों की नब्ज टटोलते हुए उनका ध्यान सपा कार्यकाल में अपराधियों के वर्चस्व और भाजपा शासन में सख्त कानून व्यवस्था और किए गए विकास कार्यों की तरफ आकर्षित किया। उन्होंने ध्यान दिलाया कि बीते पांच वर्षों में सूबे में विकास कार्यों की धारा बही है। 

मेरठ के हस्तिनापुर में शुक्रवार को प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए भाजपा सरकार को पुनः सत्ता में लाने की बात कही। आधे घंटे के उदबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के इतिहास की साक्षी रही और मां गंगा के तट पर बसी हस्तिनापुर की पावन नगरी को प्रणाम किया। सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि सपाइयों ने दंगाइयों का सम्मान किया है जबकि भाजपा सरकार ने दंगाइयों को जिन्न की तरह बोतल में बंद करके प्रदेश को विकास की राह पर अग्रसर किया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। मेडिकल में सीएम ने कोविड वार्ड को निरीक्षण किया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्‍होंने कहा कि कोरोना से जीवन और जीविका बचाने के लिए पीएम की अगुवाई में कार्य हुआ। सेकेंड वेव के दौरान ऑक्सीजन की कमी भी हुई। 551 ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश और 29 मेरठ में प्लांट लगे। उत्तर प्रदेश में कल तक 25.53 करोड़ को टीका लगा। 28 प्लांट मेरठ में क्रियाशील हैं। वैक्सीन के बारे में शुरुआती दौरान लोगों ने भ्रम फैलाया। इसे भाजपा की वैक्सीन कहा गया, लेकिन टीकाकरण के कारण ही थर्ड वेव कम प्रभावी रही। जीवन और जीविका बचाने के लिए लोगों को वैक्सीन के साथ ही गरीब हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए मुफ्त राशन दिया जा रहा है। 10 दिन के अंदर अनुमान है थर्ड वेव पर भी हम काबू पा लेंगे। 

उन्होंने कहा कि बच्चे को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल कॉलेज बंद हुए है, जल्द वह भी खुलेंगे। मेरठ में भी 41 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मेरठ में भी प्रयास हो कि अगले 7 से 10 में सभी को कम से कम पहली डोज और चुनाव के पहले तक 75 प्रतिशत को दोनों डोज लगाने का प्रयास हो। मेडिकल से माल रोड होते हुए कंकरखेड़ा के लिए निकले सीएम। वहीं इस बीच सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, कैंट भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल कंकरखेड़ा के अंबेडकर गेट चौक पर पहुंचे हैं। जहां पहले से ही भारी भीड़ मौजूद है। माइक के जरिए सांसद और अमित अग्रवाल ने भीड़ को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ व्यवस्था बनाने की अपील की। हालांकि पुलिस ने दोनों तरफ से लगाकर को रोकने का प्रयास किया है। बाद में हस्तिनापुर पहुंचा सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर।
 
सीएम योगी ने हस्तिनापुर के अयोध्यापुरी स्थित मोती धनुष मंडप में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर अटैक करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी, लेकिन अब बिजली फ्री करने का वादा कर रहे है, जो अब चुनावी ही रह जाएगा।

उन्होंने कहा कि उन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता। सपा सरकार में दंगाइयों का सम्मान किया गया। उस दौरान महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का किसी ने ख्याल नहीं किया। अब भाजपा के पांच वर्षों का फर्क साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों में साढ़े चार लाख गरीबों को आवास देकर सबको सुरक्षा सबको सम्मान की भावना से काम किया। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ही काम कर सकती है। उन्होंने किसानों की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान मिल रहा है। उन्होंने सभी से मतदान के दिन पहले मतदान बाद में जलपान करने की अपील की।

मुख्यमंत्री का मेरठ दौरा वोटरों में उत्साह का नया संचार कर गया। इस बारे में जब वोटरों से बात की गई तो उन्होंने एक सुर से भाजपा को वोट देने की बात कही। यह कहना गलत नहीं होगा कि वेस्ट यूपी में भाजपा नेताओं के ताबड़तोड़ दौरों के बाद माहौल काफी हद तक भाजपा के पक्ष में बदलता नजर आ रहा है।

25
16826 views
  
2 shares