logo

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप कोरोना संक्रमण की रोखथाम एवं बचाव के लिए शुक्रवार को आयोजित मेगा शिविर के पहले दिन व

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप

कोरोना संक्रमण की रोखथाम एवं बचाव के लिए शुक्रवार को आयोजित मेगा शिविर के पहले दिन वाहन चालकों, परिचालको, स्ट्रीट वेंडर्स सहित 717 लोगो को वैक्सीन लगाई गई|
जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि शहर में चिन्हित स्थानों पर वैक्सीनेशन  शिविर लगाकर वैक्सीन लगवाने से बचे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए टीमें तैनात की गई| उन्होंने बताया कि पहले दिन परिवहन साधनो मैं लगे सभी वाहन चालक,परिचालको व स्ट्रीट वेंडर्स सहित बचे लोगों के वैक्सीन लगाई गई| शहर पर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों का अतिरिक्त कलेक्टर शहर डा महेन्द्र सिंह लोढा ने निरीक्षण किया
यहां लगे शिविर:-
आरसीएचओ डॉक्टर रमेश ने बताया कि शुक्रवार को कैथूनीपोल पुलिस थाने के सामने, घंटाघर पुलिस चौकी के पास,ज्वाला तोप के पास,विवेकानंद चौराहे के पास,कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप चौराहे के पास, भदाना पुलिया के नीचे, रेल्वे स्टेशन के पास, बोरखेडा थाने के पास, सब्जी मंडी मिनी बस स्टेंड, एव  रोडवेज बस स्टैंड नयापुरा मे चिकित्सा विभाग की टीम तैनात कर निरिक्षण किया गया|
शनिवार को यहाँ होगा वैक्सीनेशन

आरसीएचओ ने बताया की 29 जनवरी को विज्ञान नगर पुलिया के नीचे, रायपुरा चौराहे के पास, कोटड़ी चौराहे के पास , सीआईडी चौराहे के पास, गोधवारी मंदिर के सामने, पुराने अनंतपुरा थाने के सामने,सिटी मॉल एलेन साकार के सामने, नए अन्नतपुरा थाने के पास, डीसीएम टेम्पो स्टैंड तथा केशवपूरा पुलिया के नीचे। 

15
19503 views
  
3 shares