logo

नगर पालिका तेलिया तालाब में नौकायन परिवहन की सुविधा प्रारंभ करें धर्मराजेश्वर क्षेत्र में होम स्टे योजना के लिए सर्वे क

नगर पालिका तेलिया तालाब में नौकायन परिवहन की सुविधा प्रारंभ करें
धर्मराजेश्वर क्षेत्र में होम स्टे योजना के लिए सर्वे कार्य किया जाए
कलेक्टर ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ली विशेष बैठक
  कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तेलिया तालाब में नौका परिवहन प्रारंभ किया जाए। इसके साथ ही तेलिया तालाब में जो प्रवासी पक्षी आते हैं, उनकी फोटो तेलिया तालाब के किनारे फ्रेम के अंदर लगाए जाए। जिससे लोग इन पक्षियों को देखकर समझ जाए, कि यह पक्षी कहां से और किस प्रजाति के पक्षी हैं। तेलिया तालाब के अंदर लाइट एवं बैठने की कुर्सियां, बेंच को ठीक किया जाए। धर्मराजेश्वर क्षेत्र के आसपास होम स्टे योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य किया जाए। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अगर धर्मराजेश्वर क्षेत्र में रात रुकना चाहता है, तो इसके माध्यम से रुकने की सुविधा प्राप्त होगी। संजीत में स्थित कचहरी टापू के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। प्रोफेसर श्रीमती उषा अग्रवाल को प्रोजेक्ट तैयार कर तुरंत प्रस्‍तुत करने के लिए निर्देश दिए। धर्मराजेश्वर मंदिर एवं वहां पर स्थित गुफाओं को देखने के लिए जो पर्यटक जाते हैं। उनके लिए कैंटीन की व्यवस्था हो एवं वहां पर सुविधा घर का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही म्यूजियम बनाने के भी निर्देश प्रदान किए। लदुना पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने एवं वहां पर साफ सफाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। सोधनी पर्यटन केंद्र पर पहुंचने के लिए एप्रोच रोड को सुधारने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही बैठक में पर्यटन के लिए विगत समय में क्या-क्या कार्य किए एवं आगामी 2 से 3 दिनों में क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, पर्यटन विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. जे. के. जैन, पुरातत्व विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

1
18272 views