logo

शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा द्वारा रूट मार्च कर भयमुक्त मतदान करने का किया गया अपील अशोक कुमार आर्यन सोनभद्र 

शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा द्वारा रूट मार्च कर भयमुक्त मतदान करने का किया गया अपील


सोनभद्र। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगों में जन-जागरुकता का संदेश देने तथा तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत दिनांक 21.01.2022 दिन शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल सोनभद्र के कुशल निर्देंशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र,सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट धनन्जय यादव, स्थानीय पुलिस तथा पीएसी बल द्वारा थाना शक्तिनगर क्षेत्र के चिल्काटांड़, निमियाटांड़, बस स्टैंड,पीडब्ल्यूडी मोड़ होते हुये ज्वालामुखी,कोटा बस्ती, परसवार चौबे, तारापुर, खड़िया, राजा परसवार, मिसिरा,कोहरौल, बीना होते हुए बाँसी तक के मिश्रित आबादी वाले विभिन्न गांवों में रूट मार्च कर निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान करने का अपील किया गया। इस दौरान लोगों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक किया गया और क्षेत्रवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र द्वारा स्थानीय अपराधिक छवि वाले ब्यक्तियों को चिन्हित कर विशेष हिदायत दिया गया व शक्तिनगर क्षेत्र के बाँसी पेट्रोल टंकी के पास पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी। इस मौके पर थाना प्रभारी शक्तिनगर मिथिलेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य तथा पर्याप्त सीआरपीएफ बल व स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहें।

16
14676 views
  
10 shares