logo

टूरिस्ट गाईड एसोसिएशन ने बांटा मास्क, विधायक व ईओ से वाडो में केमिकल का छिड़काव करवाने की अपील की। बोधगया। बोधगया में फ

टूरिस्ट गाईड एसोसिएशन ने बांटा मास्क, विधायक व ईओ से वाडो में केमिकल का छिड़काव करवाने की अपील की।
बोधगया।
बोधगया में फैल रहे ऑमिक्रांन के संक्रमध से बचाव को लेकर गुरुवार को गाईड एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं जनजागरण सस्थान के द्वारा मास्क वितरण के साथ जन जागरुकता अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत के आवास से किया गया। जहां आस-पास के लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए उन्हें दूसरे को भी मास्क पहनने के लिए जागरुक करने का निवेदन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पु ने विधायक से क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में केमिकल का छिड़काव न होने व फॉगिंग न होने पर चिन्ता जाहिर किया। उन्होंने विधायक से निवेदन किया की संक्रमण फैलने के डर से लोग सहमें हुए है। इसके बावजूद सिर्फ मुख्य सड़क में ही केमिकल का छिड़काव स्प्रिंकल से करवाया गया है। संकिर्ण जगहों में स्प्रिंकल नहीं जाने के कारण छिड़काव नहीं हो पा रहा है। विधायक ने इस समस्या का जल्द निदान करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया है। इसके बाद सभी नगर परिषद बोधगया के कार्यालय पहुंचे और ईओ कुमार ऋत्विक एव ऑफिस कर्मियों को मास्क दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ईओ से क्षेत्र के कई जगहों में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करवाने का निवेदन किया। मास्क का वितरण महाबोधि मंदिर के सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एव सुरक्षाकर्मियों, बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डा0 मनोज कुमार एव स्वास्थ्य कर्मियो एवं होटेल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह के बीच मास्क वितरण कर कोविड से सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग करने का प्रार्थना किया। इस मौके पर टूरिस्ट गाईड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव दीनू सिन्हा, प्रवक्ता संजीव कुमार, दीपक कुमार, जन जागरण सस्थान के प्रभारी उदय सिंह एव शोभा देवी आदि ने लोगों को जागरुक किया।

4
14650 views
  
3 shares