logo

पहले जीर्णोद्धार फिर अंतिम संस्कार" की मांग को लेकर वार्डवासियों ने मुक्तिधाम गेट में जड़ा ताला पार्षद गगन आईच

पहले जीर्णोद्धार फिर अंतिम संस्कार" की मांग को लेकर वार्डवासियों ने मुक्तिधाम गेट में जड़ा ताला

पार्षद गगन आईच नें निगम प्रशासन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया

राजनांदगांव, विगत दो वर्षों से गोकुल नगर स्थित श्मशान स्थल में बुनियादी सुविधा उपलब्ध ना होने से क्षुब्ध होकर आज स्थानीय रामकृष्ण वार्ड के निवासियों नें  " पहले जीर्णोद्धार फिर अंतिम संस्कार " का नारा लगाते हुए आज पार्षद गगन आईच के नेतृत्व में मुक्तिधाम गेट पर पोस्टर लगाकर ताला जड़ दिया l

 पार्षद गगन आईच नें स्थानीय नगर निगम प्रशासन पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में यह मुक्तिधाम जिले का एकमात्र श्मशान स्थल हैँ जहाँ कोरोना वायरस से हो रहे निधन के पश्चात् उन शवों को सदगति देने के कार्य किये जा रहें हैँ, पिछले दो वर्षो से वार्डवासियों के द्वारा गोकुल नगर स्थित इस मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार को लेकर लगातार मांग की जा रही हैँ किंतु निगम प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया, बुनियादी तौर पर यदि देखा जाय तो अभी स्थिति यह हैँ कि मुक्तिधाम में जरुरी कार्य के लिए ना तो पेयजल की व्यवस्था हैँ और ना ही परिजनों के बैठने की व्यवस्था l
 गगन आईच नें आगे बताया कि मुक्तिधाम में मृत इंसान को सदगति देने का कार्य बेहद संवेदनशील कार्य हैँ और इस दुःखद पल से हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता हैँ किंतु वर्तमान निगम प्रशासन नें संवेदनहीनता का परिचय देते हुए जीर्णोद्धार के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया हैँ जिसके कारण आज मज़बूर होकर रामकृष्ण वार्ड के निवासियों को गोकुल नगर स्थित मुक्तिधाम गेट पर ताला जड़ना पड़ गया l हमारा उद्देश्य अंतिम संस्कार जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य पर अवरोध डालना नहीं हैँ किंतु प्रशासन को सचेत करने व जीर्णोद्धार हेतु अतिशीघ्र जरुरी फैसले लेने के लिए हमें ऐसा उग्र कदम उठाना पड़ा l

जिसमे प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि श्री सेवक ऊके ,श्री मनमीत सिंह भाटिया, अनिकेत केसरिया, गौरव, कुनाल व वार्ड के युवा शामिल रहे

1
14661 views
  
1 shares