logo

अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु राजनांदगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही।  बीती रात डोंगरगढ़ क्षेत्र के महफिल ढाबा, मान


अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु राजनांदगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही। 
बीती रात डोंगरगढ़ क्षेत्र के महफिल ढाबा, मान होटल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले होटल संचालको सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूध्द की गई कार्यवाही।
     पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले में शराब माफ्यि, शराब कोचिया, अवैद्य शराब उपलब्ध कर बेचने वाले होटल, ढाबा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल/ढाबा चेक एवं शराब कोचिया के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रहें हैं बीती रात्रि को थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में 04 प्रकरण, घुमका में 03 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। 
 जिले में विगत 04 दिनों में 44 आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 44 आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,79,140 एम.एल. शराब कीमती लगभग 96,490/- रूपये को जप्त करने में राजनांदगांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियो के खिलाफ की गई कार्यवाही 04 आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् भेजा गया जेल।                        
दिनांक 18/01/2022 की देर रात्रि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की डोंगरगढ़ शहर के महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर एंव मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के द्वारा अपने-अपने होटल के सामने का दरवाजा बंद कर, पीछे निकलने वाले दरवाजा तरफ से लोगो को शराब बिक्रय कर रहा है व राका निवासी वेद नारायण सिन्हा बाजार चौक के पास एंव हरविन्द्रर सिंह रेल्वे चौक पर शराब बिक्रय कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु उपरोक्त जगहो पर तत्काल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान - आरोपी  
1-महफिल ढाबा के संचालक नितेश लारोकर के कब्जे से 40 नग देशी /अग्रेजी पौवा जुमला शराब की मात्रा 7,260 बल्क लीटर किमती 3570/रू,जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 52/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। 
2-मान होटल के संचालक राजेश सिंह ठाकुर के कब्जे 33 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेंजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.940 बल्क लीटर,कीमती 3960/रू जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 53/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
3- वेदनारायण सिन्हा निवासी राका के कब्जे से 32 नग पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 5.760 बल्क लीटर,कीमती 3840/रू,जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 50/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
4- हरविन्दर सिंह उर्फ गोलू निवासी बुधवारीपारा के कब्जे 07 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अग्रेजी शराब जुमला शराब की मात्रा 1.260 बल्क लीटर कीमती 840/रू को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 51/22 धारा 34(ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर 03 आरोपीगणो को उप जेल डोंगरगढ दाखिल किया गया है।
इसी प्रकार थाना घुमका क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियो के खिलाफ की गई कार्यवाही 03 आरोपियो को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् भेजा गया जेल।
आरोपीगणः- 
01. दामोदर कोसरे पिता रतन कोसरे उम्र 27 साल साकिन भटगांव थाना घुमका 12 बाटल गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में बाटल में 750 एमएल तथा दूसरे में रखे 96 पौवा (दो पेटी) देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक पौवा में 180 एमएल जुमला 26.280 बल्क लीटर कीमती 12,480/- रूपये,   
02. दीपक पटेल पिता स्व0 भूवनलाल पटेल उम्र 44 साल साकिन भटगांव थाना घुमका 48 पौवा  देषी प्लेन मंदिरा प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 8.640 बल्क लीटर कीमती 3840/- रूपये
03. पप्पू उर्फ अरमान खान पिता रमजान खान उम्र 37 साल साकिन कलेवा थाना घुमका। 6 बाटल प्रत्येक में बाटल में 750 एमएल व 10 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक में पौवा में 180 एमएल जुमला 6.300 बल्क लीटर कीमती 3600/- रूपये

1
14661 views
  
1 shares