logo

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर पहुँचा उसके कॉलेज। थाना सिविल लाइन हिसार की पुलिस ने मंगलवार को

नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर पहुँचा उसके कॉलेज।

थाना सिविल लाइन हिसार की पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी सिपाही को मधुबन पार्क के पास से काबू किया है।
इस फर्जी पुलिस वाले कि पहचान दीपक गांव राजथल नारनोंद जिला हिसार के रूप में हुई हैं।
इस नकली पुलिस वाले दीपक की तलाशी लेने पर इसके पास से  5 पासपोर्ट साइज के फोटो जोकि पुलिस की वर्दी में थे। 2 पुलिस के आई कार्ड, और पुलिस की वर्दी बरामद हुई।

सख्ती के साथ पूछताछ करने पर दीपक ने बताया की वो पुलिस विभाग में नही हैं।
 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक बार बार अपने ब्यान बदल रहा हैं। और अब लेटेस्ट ब्यान ये हैं कि उसका 1 युवती के साथ प्रेम प्रसंग हैं। जो कि कॉलेज में पढ़ती हैं। और प्रेमिका के साथ कई महीनों से अनबन चल रही है। जिससे उसकी प्रेमिका नाराज है।

अपनी प्रेमिका को मनाने व इम्प्रेस करने के लिए उसने खुद की पुलिस में नोकरी लगने की बात कही।
फिलहाल आरोपी पुलिस की वर्दी में ही अपनी प्रेमिका के कॉलेज पहुँच गया। और वहाँ पर उसने कई छात्राओं के आई कार्ड भी चेक किए जिस पर कॉलेज स्टाफ को शक हुआ।
और थाना पुलिस लाइन को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी दीपक को काबू किया गया।
पुलिस द्वारा असली पुलिस की वर्दी में नकली दीपक को काबू कर पूछताछ किये जाने पर कबुल किया कि उसने इस पुलिस की वर्दी को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की दुकान से खरीद कर लाया था। और दीपक ने खुद ही वर्दी पर हरियाणा पुलिस का बैज भी लगाया था। ओर जल्द ही हैड कांस्टेबल का बैज भी लगाने वाला था।
फिलहाल कोई भी कहानी पुलिस  की समझ नही आ रही हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ आरोपी के खिलाफ आई पी सी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी दीपक को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा, और आगे की कारवाई अमल में लाई जायेगी।

0
14635 views