logo

*यूपी में सर्दी है कि....:मौसम विभाग का अनुमान- जनवरी में हर दिन टूटेंगे रिकॉर्ड, कानपुर में 17 साल बाद पड़ी ऐसी ठंड*

*यूपी में सर्दी है कि....:मौसम विभाग का अनुमान- जनवरी में हर दिन टूटेंगे रिकॉर्ड, कानपुर में 17 साल बाद पड़ी ऐसी ठंड*

*लखनऊ में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ, ट्रेन के आवागमन में दिक्क्तें हो रही हैं*

*यूपी में बर्फीली हवाओं की वजह से कानपुर का अधिकतम तापमान एक झटके में 5 डिग्री गिर गया कानपुर का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया यह दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा सूरज के ताप पर सर्द हवाएं हावी हैं लखनऊ में शाम होने से पहले ठंड और बढ़ गई*

इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार को कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय सुनील ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में मौसम संबंधी और रिकॉर्ड कायम हो सकते हैं। जनवरी माह में भीषण ठंड का दौर निरंतर जारी रहेगा। शीत लहर के साथ गलत और भी प्रभावी होने की संभावना है।

दो दिन का कोल्ड अलर्ट
बहराइच, लखीमपुर खीरी बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, आगरा, मेरठ में शीत दिवस की स्थिति प्रबल होने की संभावना है। मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में कड़़ाके की ठंड़ पड़ेगी।

यहां रहेगा कोहरा
लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी में घना कोहरा पड़ेगा।

प्रदेश में रात के समय सबसे कड़ाके की ठंड मुजफ्फरगंज व फुरसतगंज में पड़ी जहां न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री रिकार्ड हुआ। इसी प्रकार दिन के समय सबसे कड़ाके की ठंड कानपुर नगर में पड़ी। सोमवार को राजधानी लखनऊ में बर्फीली हवाएं चलती रहीं।

दोपहर एक बजे के बाद हल्की धूप निकली, जिससे ठंड से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। यहां दोपहर का तापमान 15.4 (–6.2) व न्यूनतम तापमान 7.1 (–0.4) डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 17 साल में सबसे कम रिकॉर्ड हुआ है। इससे पहले वर्ष 2013 में अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

जो 20 साल में सबसे कम अंकित हुआ था। जो पिछले 17 सालों में कभी नहीं रहा। इसके अलावा 2010 में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इसके आसपास भी अधिकतम तापमान कभी नहीं रहा। अधिकतम तापमान 2015 में 14. 2 और 2014 में 15.2 डिग्री सेल्सियस रह चुका है। इससे पहले वर्ष 2019 में 4. 2 और वर्ष 2016 में 4.3 डिग्री सेल्सियस रह चुका है। इसी तरह वर्ष 2000 में 3 और 2001 में 2.5, 2002 में 3.0, वर्ष 2003 में 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड बन चुका है।

12
14660 views
  
9 shares