logo

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया। कोटा। भाजपा विधायक ने चिकित्सालय प्रशास

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया।

कोटा। भाजपा विधायक ने चिकित्सालय प्रशासन से भी बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की भी चिकित्सकों के साथ चर्चा की। विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं का शुभारम्भ हुआ करोड़ों रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण करवाया गया परन्तु सुविधाओं के अभाव के कारण इसका लाभ कोटा संभाग के लोग को ठीक प्रकार से उपचार नहीं मिल पा रहा है। इस स्पेशिलिटी भवन में स्टाफ व अन्य संसाधनों की कमी के चलते इसका सुचारू रूप से संचालित नही हो रही है। कांग्रेस सरकार के मंत्रीयों इस संबंध में व्यक्तिशः अवगत करवाया परन्तु इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

विधायक संदीप शर्मा पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के चलते लोगों को कोरोना में मदद के लिये तथा बेहतर सुविधा के लिये चिकित्सालय में 18 करोड़ की लागत से चिकित्सालय में फी फेबरीकेट मेमोरियल 150 बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनेगा जिससे मरीजो की अधिकता को देखते हुए इन बाड़ों का उपयोग किया जायेगा। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा 200 बेड का मदर एंड चाईल्ड सेन्टर का निर्माण करवाया जायेगा। दोनों मिला कर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सालय प्रशासन के पास 350 बेड बढ़ जायेगें जो लोगों के बेहतर उपचार के लिये लाभ दायक होगें।

डॉ विजय सरदाना ने विधायक संदीप शर्मा को अवगत करवाते हुए कहा कि न्यू मेडीकल कॉलेज चिकित्सालय में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक में स्टाफ की कमी के कारण सुचारू रूप से इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। डा सरदाना ने विधायक जी को बताया कि कोरोना कि त्वरित जांच के लिये जीनून सिक्वेन्स मशीन की आवश्यकता है जिससे इस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संकमित मरीजों की त्वरित जांच के लिये ये मरीजों के लिये लाभकारी होगा। डा सरदाना ने विधायक को अवगत कराया कि चिकित्सालय में बैड शीट, तकीये कंवर, गदर्दे आदि की आवश्यकता है। विधायक संदीप शर्मा ने डा. सरदाना को आस्वथ किया की शीघ्र ही चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिये राज्य सरकार से मांग करेगे ताकि कोटा शहर की जनता को सुलभ उपचार मिलेगा।  

इस दौरान स्थानिय पार्षद गोपाल राम मंडा, बालचंद शर्मा, विवेक मित्तल, धनराज चौची, सुनील गौतम, सोनू धाकड दिलीप नायक , सोनू भील मडल अध्यक्ष राजेन्द्र मेहरा, गिरीराज शर्मा, विष्णु शर्मा, नवीन खत्री, राकेष पंवार, भरत सिंह हाडा मन्नु प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

0
17168 views