logo

कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ मनायेंगे गणतंत्र दिवस समारोह: उपायुक्त ललित सिवाच -पुलिस लाइन मेंं आयोजित राष्ट्रीय

कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ मनायेंगे गणतंत्र दिवस समारोह: उपायुक्त ललित सिवाच
-पुलिस लाइन मेंं आयोजित राष्ट्रीय पर्व में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली फहरायेंंगे तिरंगा
-गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामयी आयोजन के लिए उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
-गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य और प्रेरक रूप मेंं करवायें झांकियों का आयोजन
-24 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा फुल ड्रेस रिर्हसल का आयोजन
-उपायुक्त की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक संपन्न
सोनीपत, 18 जनवरी।                        उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण अनुपालना के साथ पुलिस लाइन में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली तिरंगा फहरायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप में मनायें।
गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय में मंगलवार को प्रशासनिक तथा पुलिस और विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच ने की। उन्होंंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के साथ किया जाएगा। इस संदर्भ में यदि भारत सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश आते हैं तो उनकी भी पूर्ण अनुपालना की जाएगी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अभी आयोजन को लेकर पूर्ण तैयारियां की जा रही हैं।
उपायुक्त सिवाच ने कहा कि आयोजन स्थल पर कोरोनारोधी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सिविल सर्जन को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मास्क तथा सैनेटाईजर इत्यादि व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। एंबुलेंस सहित चिकित्सकों की टीम की विशेष व्यवस्था करें। उन्होंने पेयजल तथा शौचालय की भी बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घरद्वार जाकर ही सम्मानित करने की व्यवस्था करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए उन्हें इस बार आयोजन स्थल पर आमंत्रित नहीं किया जा रहा, अपितु उन्हें उनके आवास पर जाकर ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए करवायें। पीटी-डंबल शो का आयोजन नहीं किया जाएगा। झांकियां सभी विभाग बेहतरीन रूप में तैयार करवायें।
इसके अलावा उपायुक्त ने मंच, सजावट, रिफ्रेशमेंट, प्रशंसा पत्र, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाएं भी बेहतरीन रूप में करवायें। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ अमरदीप सिंह, एसडीएम शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, आरटीए मानव मलिक, डीएसपी विपिन कादयान, शुगर मिल्ज के एमडी जितेंद्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रोमिला भारद्वाज आदि अधिकारीगण मौजूद थे।

6
14665 views
  
1 shares