logo

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड द्वारा चलाया कोरोना जागरूकता अभियान  बांदीकुई।राजस्थान र

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड द्वारा चलाया कोरोना जागरूकता अभियान 


बांदीकुई।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ बादीकुई के राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादीकुई के रोवर व रैन्जर द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के प्रति व्यक्तियों को संदेश दिया गया।
 रोवर स्काउट लीड़र ड़ा रामेश्वर मीणा व रैन्जर स्काउट लीड़र  ड़ा  संगीता नागरवाल जी के निर्देश अनुसार कोरोना के प्रति  " दो गज कि दूरी मास्क है जरूरी "
रामेश्वर मीणा जी ने सभी रोवर व रैन्जर ने कोरोना गाईड लाईन व  कोरोना से बचने के लिए "
"नो मास्क, नो एन्ट्री"  गाईड लाईन कि पालना करवाई गयी ।
इस कार्यक्रम मे रोवर सुमित कुमार बैरवा ,  भूपेन्द्र, सौरभ , नवल सिंह  गुर्जर,  हिमांशु,  पुष्पेक, प्रियंका नागर,सपना वेद,  आदि रोवर व रैन्जर उपस्थित थे।

41
14651 views
  
1 shares