logo

स्वामी डॉ विनय जी ने 27 वा बार किया रक्तदान।  गोरखपुर, विवेकानन्द सेवा मिशन के प्रभारी स्वामी डॉ विनय जी ने 27 वा

स्वामी डॉ विनय जी ने 27 वा बार किया रक्तदान। 
गोरखपुर, विवेकानन्द सेवा मिशन के प्रभारी स्वामी डॉ विनय जी ने 27 वा बार ब्लड डोनेट किया। स्वामी जी सुबह ही अपने विधानसभा में प्रचार के लिए निकले थे, तभी उन्हें पता चला कि गुरुद्वारा में ब्लड डोनेसन कैम्प लगा है। 
स्वामी डॉ विनय तुरंत बिना खाये पीए कैम्प के लिए चल पड़े। स्वामी जी हर वर्ष 1 जनवरी को अपने जन्मदिन पर 1 यूनिट ब्लड डोनेट करते हैं। 
स्वामी जी इसकी शुरुआत वर्ष 1995 में किये थे, जब पी जी आर आई में डायलिसिस की ट्रेनिंग कर रहे थे। स्वामी जी लगभग लगातार ब्लड बैंक जाकर ब्लड देते रहे। 
गुरुद्वारा में स्वामी जी 27 वी बार यह कारनामा किये। स्वामी जी के बाद 80 बार के रक्तबीर महान समाजसेवी श्री जसपाल सिंह जी ने ब्लड दान किया। 
स्वामी जी ने श्री जसपाल जी को इतना महान कार्य करने के लिए विवेकानन्द सेवा मिशन की ओर से बधाई दिया। जब श्री जसपाल जी अपने सालगिरह पर यह कार्य कर रहे थे तो स्वामी डॉ विनय जी ने सलूट मार कर इनका अभिवादन किया। उस समय ऐसा लगा कि एक योद्धा दूसरे योद्धा का सम्मान कर रहा। 
जब स्वामी डॉ विनय जी ब्लड डोनेट कर रहे थे, उस समय सैकड़ों लोग स्वामी जी को आशिर्वाद दे रहे थे। कुछ लोग उपर वाले से स्वामी डॉ विनय जी के जीत का भी कामना कर रहे थे। अति  सम्वेदनशील व्यक्ति स्वामी डॉ विनय जी लगातार दूसरी बार गोरखपुर ग्रामीण से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। आज के युग स्वामी डॉ विनय जी एक दुर्लभ व्यक्तित्व है। लोगो ने स्वामी जी के उज्जवल भविष्य व दीर्घायु होने की कामना की है। जब स्वामी जी ब्लड डोनेट कर रहे थे, उस समय सर्वोदय भारत पार्टी व विवेकानन्द सेवा मिशन से पंडित कृष्ण मोहन पाठक, अमित, अनुराग, सुप्रिया श्रीवास्तव, महेन्द्र, अरविन्द, राजेश, चंद्र शेखर, रुक्मिणी पांडेय एडवोकेट, सुमन दुबे, मनीष, सुशीला आदि उपस्थित रही।

10
14671 views
  
5 shares