logo

20 हजार रु0 के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 04  अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार         &nbs

20 हजार रु0 के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 04  अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

          पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र   द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जहरीली शराब बिक्रि/निर्माण की रोकथाम हेतु व इस अवैध व्यापार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  विनोद कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में  दिनांक 16.01.2022 की रात्रि में क्राइम ब्रांच ,थाना रा0गंज व आबकारी विभाग टीम चुर्क तिराहा छपका पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हूई कि कुछ व्यक्ति ग्राम गेगुआर स्थित एक मकान के सामने खड़ी एक गाड़ी में नकली शराब बनाकर बेचने के लिए ले जाने की फिराक में है, इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति एक कार की अगली सीट पर बैठे थे तथा बगल में स्थित घर के अन्दर जाकर देखा गया तो दो व्यक्ति एक कमरे में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का कार्य कर रहे थे। मौके से कुल 04  अभियुक्त 1- इन्द्रजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी निवासी गंगुवार थाना रा0गंज सोनभद्र 2- विजय सोनकर उर्फ डब्बल पुत्र गुलाब सोनकर निवासी लोहरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र 3-अंकित कुमार जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल निवासी खटखरिया थाना अहिरौरा जनपद मिर्जापुर 4- संजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी निवासी गेंगुवार थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो ड्रम व 04 जरिकेन से कुल 560 लीटर स्प्रीट , दो पेटी में 99 शीशी ब्लू लाइम शराब व दो किलो ग्राम यूरिया व खाली 300 शीशी व 13000 ढक्कन, एक अदद देशी तमंचा मय 01 अदद कारतूस बरामद कर उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-52/2022 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 व 60/62/72 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0-53/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

विवरण पूछताछ- गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग चार व्यक्ति मिलकर नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते है, चुनाव आ गया है शराब की काफी डिमाण्ड हो रही है अतः हम लोग इसी घर में शराब बनाकर इसी गाड़ी से बेचने के लिए जा रहे थे । यह मकान अकेल मे पड़ता है इधर कोई आता जाता नही है । 

इसमे कम लागत मे ज्यादा मुनाफा होता है उसको आपस में हम बांट लेते है । अभियुक्त अंकित जायसवाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने में थाना घोरावल में वांछित चल रहा है जिसपर 20 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता ,इन्द्रजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी ,विजय सोनकर उर्फ डब्बल पुत्र गुलाब सोनकर,अंकित जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल,(20 हजार रुपये का इनामिया),संजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व0 विजय कुमार तिवारी 

बरामदगी समान ,02 ड्रम व 04 जरिकेन से कुल 560 लीटर स्प्रीट ,  99 शीशी ब्लू लाइम अपमिश्रित शराब,एक अदद देशी तमंचा मय 01 अदद कारतूस,एक अदद Eon कार सं0 UP64 R0729,दो किग्रा यूरिया ,एक अदद बाल्टी,मग, रंग कैरामल,खाली 300 शीशी व 13000 ढक्कन

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विजय सोनकर,मु0अ0सं0-661/2018 धारा-60/63 आबकारी अधिनिरीय़म थाना रा0गंज सोनभद्र ,मु0अ0सं0-610/2020 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना रा0गंज सोनभद्र ,मु0अ0सं0-52/2022 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 व 60/62/72 आबकारी अधि0 थाना रा0गंज सोनभद्र , मु0अ0सं053/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रा0गंज सोनभद्र ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकित जायसवाल-
1- मु0अ0सं004/2022 धारा- 420,467,468,471,34 भादवि व 60(2)/72 आबकारी अधिनियम,63 कापीराइट एक्ट एवं धारा 104 ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ,मु0अ0सं0-52/2022 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भा0द0वि0 व 60/62/72 आबकारी अधि0 थाना रा0गंज सोनभद्र ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम,सत्यनारायण मिश्र ,नि0 साजिद सिद्दीकी, अनुपम सिंह, अभय कृष्ण चौधरी,उ0नि0 सरोजमा सिंह ,उ0नि0 अमित त्रिपाठी ,उ0नि0 जितेन्द्र कुमार ,हे0का0 महताब अहमद , हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार का0 अजय कुमार मौर्या ,का0 सत्यम पाण्डेय , का0 शंकर लाल, प्रधान आबकारी सिपाही मुकेश कुमार थाना रा0गंज/आबकारी विभाग सोनभद्र , हे0का0 अरविन्द सिंह , हे0का0 चन्द्रभान सिंह , हे0का0 अमर सिंह , हे0का0 चन्द्रभान यादव , हे0का0 जगदीश मौर्या , का0 रितेश सिंह पटेल हे0का0 अतुल सिंह स्वाट टीम सोनभद्र

16
14654 views
  
1 shares