logo

जूआ खेलते व सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थान से 3 युवक गिरफ्तार, दाव पर लगी 10430 रूपए की नगदी, एक जोड़ी ताश के पत्ते व स

जूआ खेलते व सट्टा खाईवाली करते अलग-अलग स्थान से 3 युवक गिरफ्तार, दाव पर लगी 10430 रूपए की नगदी, एक जोड़ी ताश के पत्ते व सट्टे के नंबरो की पर्ची बरामद।

पानीपत (सचिन रोहिल्ला)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट ने बताया की पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जूआ सट्टा खाईवाली, शराब की अवैध तस्करी सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान छटे दिन रविवार को जिला पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों से जूआ खेलते व सट्टा खाईवाली करते 3 युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मौके पर आरोपियों के कब्जे से दाव पर लगी 10430 रूपए की नगदी, एक जोड़ी ताश के पत्ते व सट्टे के नंबरो की पर्ची बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में गैम्बलिग एक्ट के तहत मामले दर्ज कर नियमानूसार उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई। 

अभियान के तहत थाना मॉडल टाउन पुलिस की टीम ने रविवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देते हुए जाटल रोड फ्लाई ओवर पुल के नीचे से दो युवको को जूआ खेलते काबू किया। मौके पर आरोपियो के कब्जे से एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 6400 रूपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ काला पुत्र दलबीर निवासी रिवाड़ा सोनीपत व सतीश पुत्र फूल सिंह निवासी घरोंडा करनाल पानीपत के रूप में हुई। इसी प्रकार थाना सैक्टर 13/17 पुलिस की टीम ने सैक्टर-18 में मार्केट के पास से सौरव पुत्र हीरा लाल निवासी वधावा राम कॉलोनी पानीपत को अवैध रूप से सट्टा खाईवाली करते गिरफतार किया। मौके पर आरोपी  के कब्जे से सट्टे के नंबरो की पर्ची, पेन व दाव पर लगी 4030 रूपए की नगदी बरामद हुई। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध तस्करी व जूआ सट्टा खाईवाली समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
17995 views
  
1 shares