logo

*कैसे मिलेगा सलेमपुर को जिला का दर्जा पता नहीं चल रहा सलेमपुर की सड़क में गढ्ढ़ा है या गढ्ढे में सड़क* सलेमपुर (देव

*कैसे मिलेगा सलेमपुर को जिला का दर्जा पता नहीं चल रहा सलेमपुर की सड़क में गढ्ढ़ा है या गढ्ढे में सड़क*

सलेमपुर (देवरिया) सलेमपुर  तहसील की पीच सड़क जगह जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो जाने से सड़कों की हालत बदतर हो गई है जिससे भारी वाहनों के साथ छोटे वाहनों सरकारी अस्पताल के एंबुलेंस तहसील जा रहे कर्मचारियों रेलवे स्टेशन जा रहे हैं यात्री व पैदल यात्रियों और बाजार आए हुए लोगों को सड़क पर चलने में काफी असुविधा हो रही है टूटी हुई सड़कों पर वाहनों के चलने से धूल भरी आंधी चल रही है सलेमपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क जो हास्पीटल तहसील रेलवे स्टेशन नगरपालिका कार्यालयको जाने वाली जगह जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है क्षेत्र के बस स्टैंड से लेकर सलेमपुर नगर पालिका कार्यालय तक की सड़क पूरी तरह टूट गई है जिसको शनिवार के दिन 3/6/2021 को मिट्टी डालकर बराबर करवाया गया जो बारिस के पानी से बह जाने से सड़क फिर से कुछ ही दिनो में गड्ढो मेबदल गया जिससे लोग गाड़ियों के आने जाने से दुकानदार तथा पैदल चल रहे लोगो और छोटी वाहनों को  धूल जैसी प्रदूषण तथा बारिश होने पर भारी कचरा फैलने वाहन सवार लोग गिर कर कपड़ा खराब होने का सामना करना पड़ता है सड़क पर कंकड़ पत्थर बिखरे होने के कारण वाहनों के पहिए बराबर खराब होते रहते हैं सड़क पर धूल भरी आंधी चलने से लोगों के लिए काफी दिक्कते हो रही है सलेमपुर टाउन एरिया हॉस्पिटल रेलवे स्टेशन तहसील बस स्टेशन पर काफी अतिक्रमण होने के कारण लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ता है तथा घंटो घंटो जाम के चलते यात्रियों और मरीजों और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं कि इससे केवल जनता ही परेशान है कभी-कभी शासन और प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को भी इस गड्ढा युक्त सड़कों तथा धूल भरी सड़कों का सामना करना पड़ता है फिर भी संबंधित विभाग को कुंभकरण का श्राप मदहोश किए हुए है क्षेत्रीय जनता अधिकारियों के कुंभकरणी से  कुंभकरण के श्राप की मुक्ति की प्रतीक्षा कर रही है l

2
14671 views