logo

*शराफत का मुखौटा पहने ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर स्थानीय पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी* अंब

*शराफत का मुखौटा पहने ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर स्थानीय पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी*

अंबेडकरनगर
बसखारी ब्लॉक के हरैया गांव में प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर स्थानीय पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है पत्रकार ने बसखारी थाने में लिखित शिकायती पत्र दे जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है बसखारी विकास खण्ड कार्य क्षेत्र के हरैया ग्राम सभा में गांव के प्रधान तथा ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन की लूट बिना किसी डर के की जा रही हैl जबकि उक्त प्रकरण के वावत फोन वार्ता में _"ग्राम सचिव ने स्वीकार किया कि खड़ंजे में लगे ईंट पीले हैं"_ 
 पूरा मामला बसखारी के अंतर्गत ग्राम सभा हरैया में खड़ंजा लगवाने में हो रही है जबरदस्त धांधली। और धड़ल्ले से पीले ईंटों का प्रयोग, भ्रष्टाचार  वहीं नहीं रुका  जब ग्राम सचिव से फोन पर बात हुई तो ग्राम सचिव ने यह जरूर कहा कि एक ही ट्राली मंगवाया गया था पीले ईंट। जबकि वहां एक ही ट्राली का प्रयोग नहीं किया गया है बताया जा रहा है कि दो ट्राली लगवाया गया हरैया ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार में संलिप्त और दबंग ग्राम सचिव विकास श्रीवास्तव के बल पर दबंगई से फल फूल रहा है क्योंकि ये उस ग्राम सभा के पुराने ग्राम सचिव है। भ्रष्टाचार आए दिन सुर्खियों में हरैया प्रधान बना रहता है कुछ ग्रामीणों से बात किया गया उन्होंने  नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि खड़ंजे में जितने ईट लगे हैं नई ईंट  उसकी गिनती करवा लिया जाए तो साफ शब्दों में जाहिर हो जाएगा कि भ्रष्टाचार कितने हद तक जा सकता है जिम्मेदार बेखबर है इसकी तह तक जांच कराने की जहमत उठाने को तैयार नहीं विकास खण्ड बसखारी के आला अधिकारी न तो जांच करते हैं और न ही इसकी जांच उच्च अधिकारियों को भेजते हैं जो इसकी जांच की देखरेख में होनी चाहिए
 गांव में हो रहे भ्रष्टाचार से परेशान होकर खबर प्रकाशित की  तो प्रधान के भाई अपने पालतू गुर्गों के साथ पत्रकार के निजी व्यवसायिक केंद्र पर जाकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दे डाली।स्थानीय पत्रकार ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई।

8
14657 views
  
3 shares