logo

अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए डीटीओ ने हंसडीहा में चार वाहनों को किया जब्त अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जिला प

अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए डीटीओ ने हंसडीहा में चार वाहनों को किया जब्त
अवैध परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने हंसडीहा चार हाईवा व ट्रक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी फ़िल्बीयूस बारला ने हंसडीहा पुलिस के सहयोग से रविवार को हंसडीहा चौक पर मालवाहक वाहनों की जाँच शुरू की। इस दौरान गिट्टी लोड हाईवा जेएच15के8999, जेएच15एम6999 और ट्रक बीआर43जी9792 को जब रोका गया तो वाहन चालकों ने परिवहन से संबंधित कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। इसी दौरान एक अन्य कपड़ा लोड ट्रक बीआर06जीडी1161 को भी रोका गया तो संबंधित ट्रक के चालक ने भी किसी भी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद डीटीओ ने चारों ट्रकों को हंसडीहा पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया। ज्ञात हो की हंसडीहा से होकर रोजाना सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से ट्रक बिहार की सीमा में प्रवेश करती हैं। डीटीओ के कार्यवाही के बाद अवैध परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

*जिले में सक्रिय पासिंग गिरोह करवाता है अवैध परिवहन*
जिले में अवैध परिवहन के लिए एक पासिंग गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हैं। जिसका नेटवर्क जिले के शिकारीपाड़ा, रानेश्वर से लेकर सीमावर्ती हंसडीहा तक फैला है। जिले में सक्रिय पासिंग ग्रुप ही यहां से होने वाले अवैध परिवहन को संचालित करता है। पासिंग गिरोह के सिंडिकेट के द्वारा बकायदा जिले में कई जगहों पर अपना ऑफिस भी खोल दिया गया है। इसके साथ ही हंसडीहा से लेकर शिकारीपाड़ा तक रास्ते के कई लाइन होटलों से भी इनका कारोबार चलाया जा रहा है। पासिंग गिरोह के द्वारा निर्धारित राशि लेकर वाहन को जिला से बाहर सुरक्षित निकलवाने की जिम्मेवारी ली जाती हैं।

0
14635 views