logo

सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ राजस्थान भामस ने 200संविदा विशेष शिक्षकों को न्याय मांग की       &nb

सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ राजस्थान भामस ने 200संविदा विशेष शिक्षकों को न्याय मांग की
                        

जयपुर राजस्थान l सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ राजस्थान भामस के प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर अवस्थी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को पत्र लिखकर सर्व शिक्षा अभियान से लेकर आज तक लगे हुए 200 विशेष शिक्षक जो लगें हुए हैं उनको संविदा कमेटी में शामिल कर नियमित करने हेतु मांग की गई है l
 
साथ में 16 वर्षो से मानदेय वृद्धि नहीं न ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मानदेय न समायोजन न जबकि स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा हर वर्ष मानदेय वृद्धि 10% के जारी किया जाते हैं l लेकिन विशेष शिक्षकों को न्याय नहीं दिया जाता 2013 में 25% व हर वर्ष 10% मानदेय वृद्धि की जा रही है l लेकिन विशेष शिक्षकों को वंचित रखा जाता है l जो न्याय संगत नहीं है l जबकि एक विभाग एक जिला एक एजेंसी वाले ओपरेटर सहायक कर्मचारी बाबू को न्याय दिया जा रहा है l इसको लेकर शासन सचिव, स्कूल शिक्षा परिषद, आयुक्त निशक्तजन, राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया पर न्याय नहीं मिला l 

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2019 में विशेष शिक्षकों को नियमित करने हेतु शासन उप सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया था l पर आज़ तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l उस पर भी कार्रवाई की मांग की गई है l साथ में विशेष शिक्षकों के रिक्त पदों पर प्रबोधक भर्ती की तर्ज़ पर विशेष प्रबोधक बनाया जाए l सम्मानजनक जीवन हेतु अच्छा वेतन दिया जाने की मांग की गई है साथ ही में संविदा कर्मियों को नियमित करने हेतु स्थाई नियुक्ति के सेवा नियमावली बनाने की मांग की गई l उपरोक्त सभी जानकारी सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ राजस्थान भामस, प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर अवस्थी द्वारा दी गई l

0
16361 views