logo

*परिसर के विकास के लिए राष्ट्रवादी काँग्रेस को विजयी करे - सौ. वर्षाताई पटेल* आज आमगांव तालुका के चुनावी  भेट

*परिसर के विकास के लिए राष्ट्रवादी काँग्रेस को विजयी करे - सौ. वर्षाताई पटेल*

आज आमगांव तालुका के चुनावी  भेट कार्यक्रम दरम्यान किकरिपार जिल्हापरिषद, कट्टीपार पंचायत समिति व अंजोरा पंचायत समिति के भेंट कार्यक्रम में श्रीमती वर्षाताई पटेलजी ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने का आवाहन किया। यह चुनाव शेतकरी, शेतमजूर व समस्त नागरिकों के दृष्टीकोन से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र का विकास करणे एंव कठीण समस्याओं का निराकरण करणे की क्षमता रखने वाले श्री पटेल जी एंव राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष के उम्मीदवार के साथ जनता ने खडे रहने की जरुरत है। सांसद श्री प्रफुल पटेल जी जैसे विकासात्मक नेतृत्व इस जिले को मिले है। जिले मे जलसिंचन सुविधा का काम पूर्ण करणे से किसानो को लाभ मिलेगा। पिछले दो साल से किसानो को ७०० रूपये बोनस दिलाने का काम श्री पटेल जी ने किया है। इस साल भी धान को बोनस मिलने वाला है। चालु हंगाम में धान को बोनस देणे का आश्वासन श्री पटेल जी ने दिया है, इसलीयै किसानो का हित कोन देख रहा है यह आपको समजना पडेगा। जिले मे किसानो को धान का उचित मुल्य मिले इसलिये धान के खरेदी केंद्र की संख्या श्री पटेल जी के प्रयासो से बढाई गयी।  जिले के आम आदमी को उत्तम आरोग्य सेवा उपलब्ध व्हो इसहेतू  गोंदिया में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की मंजुरी श्री पटेल जी के प्रयासो से हुयी है। इसकी प्रशस्त इमारत का जल्द ही निर्माण होगा। पिछले साल कोरोना संक्रमण काल मे आरोग्य सेवा की व्यवस्था चरमरा गयी थी। जिले मे ऑक्सीजन तुटवडा निर्माण हुआ था। श्री पटेल जी के प्रयासो से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हुआ है, रेमडेशिविर इंजेक्शन एंव मेडीसीन का तुटवडा निर्माण होने से असुविधा हुयी थी,  अपणे गोंदिया जिले के नागरिकों को असुविधा न हो इस हेतु प्रफुल पटेल जी ने कोवीड मरीजों को बेड की सुविधा, आँक्सीजन प्लाँंट व रेमडेशिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया . यह चुनाव आगामी ५ वर्ष के जिले एंव क्षेत्र के विकास की दृष्टीकोन से महत्वपूर्ण है। राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष की ओर से उम्मीदवार किकरिपार जिल्हापरिषद के उम्मीदवार राजेश भक्तवर्ती, कट्टीपार पंचायत समिति सौ. मिना यशवंतराव गौतम व अंजोरा पंचायत समिति के उम्मीदवार किशोर रहांगडाले इनके घड्याळ चिन्ह की बटन दबाकर  राष्ट्रवादी काँग्रेस के उमेदवार को भरघोष मतो विजयी करे। भेंट कार्यक्रम में श्रीमती वर्षा पटेल के साथ सर्वश्री नरेश माहेश्वरी, राजेश भक्तवर्ती, चुन्नीलाल सहारे, रवि श्रीसागर, रमन डेकाटे, कविता रहांगडाले, सिंधुताई भूते, टीकाराम मेंढे, दुर्योधन बोपचे , यादव मेश्राम पदाधिकारी , कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थितीत थे।

1
14663 views
  
1 shares