logo

आवारा साँडो की लडाई के चलते बाजारों मैं लगा जाम भले ही उत्तर प्रदेश सरकार छुटटा साँड व गायो को लेकर बडे बडे दावे कर

आवारा साँडो की लडाई के चलते बाजारों मैं लगा जाम

भले ही उत्तर प्रदेश सरकार छुटटा साँड व गायो को लेकर बडे बडे दावे कर रही हो लेकिन आवारा साँड व गायो से किसान अपनी खेती को रखाने के लिए रात भर जगता है।तथा शहर के मुख्य मार्ग व मार्केट मैं आवारा साँडो का आँतक देखने को मिलता है।ऐसा ही एक मामला हाथरस जनपद के सिकन्दराऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के गांधी गँज मैं आज दो आवारा साँड अचानक आपस में भिड़ गए,। लेकिन दोनों साँड एक दूसरे को पटखनी देने की कोशिश खर रहे थे। इन दो साँडो की लडाई के चलते बाजार में हड़कंप मच गया, नुकसान की आशंका के चलते व्यापारियों के द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी गई, सांडो का यह युद्ध 2 घंटे तक चलता रहा तब तक मंडी गांधीगँज व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान व प्रतिष्ठान को बंद करना पडा।व्यापारियों और स्थानीय लोगों के द्वारा लाठी डंडे फटकार कर और पानी डालकर सांडो को दौड़ाया गया तब कहीं जाकर लड़ाई खत्म हुई और व्यापारियों की जान में जान आई, वही बताया जाता है कि जब सांड भागे तो वहा रोड से गुजर रहे साइकिल सवार से टकरा गए ।जिसके चलते साईकिल सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया है।

2
14671 views